ख़बरें

सचिन तेंदुलकर को मिला लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

अश्विन को भी एक ख़ास अवॉर्ड दिया गया, मांधना और बुमराह भी पुरस्कृत किए गए

Sachin Tendulkar at a promotional event, Mumbai, October 4, 2023

Sachin Tendulkar यह अवॉर्ड हासिल करने वाले 31वें खिलाड़ी हैं  •  AFP via Getty Images

मुंबई में BCCI के वार्षिक पुरस्कार समारोह में सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जसप्रीत बुमराह ने 2023-24 का पॉली उमरीगर सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर जीता जबकि स्मृति मांधना ने महिला श्रेणी में यही अवॉर्ड जीता, मांधना को 2023-24 में महिला वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के लिए भी पुरस्कृत किया गया।
तेंदुलकर लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड पाने वाले 31वें खिलाड़ी बने, यह अवॉर्ड 1994 में भारत के पहले कप्तान सीके नायडू के नाम पर रखा गया था। तेंदुलकर ने दो दशक से भी ज़्यादा समय तक भारत के लिए क्रिकेट खेलते हुए 200 टेस्ट और 463 वनडे खेले। उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन और सबसे ज़्यादा शतक भी हैं। वह भारत के पहले T20I में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी थे जो कि उनका एकमात्र T20I मुक़ाबला भी था।
पिछले महीने ही ICC क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर नामित किए जाने वाले बुमराह के लिए पिछला साल यादगार रहा। उन्होंने जून में T20 वर्ल्ड कप में 4.17 की इकॉनमी से आठ मैच में 15 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने घर पर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के लिए नामित मांधना ने तमाम प्रारूपों में बारत के लिए बेहतरीन प्रदरर्शन किया था। साउथ अफ़्रीक के ख़िलाफ़ चेन्नई में खेले गए एकमात्र टेस्ट में उन्होंने 149 रनों की पारी खेलने के साथ ही साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ही उन्होंने वनडे में 117, 136 और 90 रनों की पारी खेली।

अश्विन को मिला ख़ास अवॉर्ड

दिसंबर 2024 में टेस्ट में भारत के दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ के रूप में संन्यास लेने वाले आर अश्विन को ख़ास अवॉर्ड दिया गया। अश्विन ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था और वह घर पर 12 वर्षों तक जारी रहे भारत के प्रभुत्व में टीम का अभिन्न हिस्सा थे।
सरफ़राज़ ख़ान को पुरुष श्रेणी में बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू का अवॉर्ड दिया गया, सरफ़राज़ ने फ़रवरी 2024 में राजकोट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू किया था। महिलाओं में आशा शोभना ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया। जिन्होंने बेंगलुरु में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपने पहले वनडे में 21 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे।
दीप्ति शर्मा को 2023-24 में महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने के लिए पुरस्कृत किया गया।