बेंगलुरु भगदड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए BCCI ने बनाई एक कमेटी
इस तीन सदस्यीय कमेटी को 15 दिन के भीतर एक गाइडलाइन तैयार करना है
ESPNcricinfo स्टाफ़
15-Jun-2025
4 जून को बेंगलुरु में भगदड़ के दौरान ग्यारह लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए • Associated Press
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ जैसी घटनाओं को रोकने हेतु गाइडलाइन तैयार करने के लिए एक कमेटी का निर्माण किया है। बेंगलुरु का यह हादसा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) द्वारा पहली IPL ट्रॉफ़ी जीतने के अगले दिन हुए जश्न के दौरान हुआ था।
इस कमेटी में BCCI के तीन वरिष्ठ अधिकारी- सचिव देवजीत सैकिया, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया शामिल हैं, जो 15 दिनों के भीतर एक गाइडलाइन तैयार करेंगे।
BCCI ने 4 जून की दोपहर बेंगलुरु में हुई इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जब RCB के विक्ट्री परेड और चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए हज़ारों प्रशंसक ज़मा हुए थे। इस दौरान स्टेडियम के गेट के सामने भगदड़ मचा, जहां ग्यारह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
संबंधित
RCB के स्वागत सम्मान समारोह में भगदड़ से 11 की मौत
गौतम गंभीर: 'रोडशो की जरूरत नहीं, ज़िंदगियां उससे अधिक अहम'
KSCA प्रशासकों को मिली अंतरिम राहत, RCB अधिकारी ने दी गिरफ़्तारी को चुनौती
चिन्नास्वामी भगदड़: नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए KSCA के सचिव और कोषाध्यक्ष ने इस्तीफ़ा दिया
RCB के वरिष्ठ अधिकारी सोसाले को कर्नाटक उच्च न्यायालय से मिली अंतरिम जमानत
भगदड़ के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु पुलिस को RCB और DNA एंटरटेनमेंट के अधिकारियों को गिरफ़्तार करने और घटना की जांच करने के निर्देश दिए। 6 जून को RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू प्रमुख निखिल सोसले को DNA के दो अधिकारियों के साथ बेंगलुरु में गिरफ़्तार किया गया। बाद में 13 जून को उन्हें ज़मानत दे दी गई।
कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन (KSCA) के दो वरिष्ठ अधिकारियों, सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम ने नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है।