मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

कैंसर से जूझ रहे अंशुमन गायकवाड़ को BCCI ने दिया आर्थिक सहयोग

अंशुमान फ़िलहाल लंदन में अपना इलाज करवा रहे हैं

Anshuman Gaekwad, Kapil Dev and Shanta Rangaswamy have all resigned from the CAC, Mumbai, August 16, 2019

अंशुमन भारतीय टीम के चयनकर्ता और कोच भी रहे हैं  •  Annesha Ghosh/ESPNcricinfo

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ अंशुमन गायकवाड़ के इलाज के लिए 1 करोड़ की राशि मदद के तौर पर देने का का फै़सला किया है। अंशुमन को ब्लड कैंसर हुआ है और उनका इलाज लंदन में चल रहा है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और संदीप पाटिल ने अंशुमन की मदद करने के लिए बोर्ड से आग्रह किया था। इन दोनों क्रिकेटरों के इस आग्रह के बाद BCCI ने 1 करोड़ की राशि देने का फ़ैसला किया।
BCCI ने अपने एक बयान में कहा, "श्री जय शाह ने BCCI को भारत के पूर्व क्रिकेटर श्री अंशुमन गायकवाड़ की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल प्रभाव से 1 करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया है। अंशुमन ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं।"
बयान में आगे कहा गया, "जय शाह ने गायकवाड़ के परिवार से भी बात की है ताकि पूरे मामले के बारे में जाना जा सके और उन्हें समर्थन दिया जा सके। बोर्ड इस संकट की घड़ी में गायकवाड़ के परिवार के साथ खड़ा है और श्री गायकवाड़ के जल्दी स्वस्थ होने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेगा।"
"बीसीसीआई गायकवाड़ की स्वास्थ्य की निगरानी करना जारी रखेगा और उसे पूरा विश्वास है कि वह इस मुश्किल समय ज़रूर बाहर आ जाएंगे।"
अंशुमन (71 वर्ष) ने 1975 और 1987 के बीच भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। बाद में वह चयनकर्ता और फिर राष्ट्रीय टीम के कोच बने।