मैच (5)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
BAN vs ZIM (1)
PSL (1)
ख़बरें

बारिश के कारण पर्थ में पिच तैयार करने में आ रही बाधा

हालांकि मैच के दिन से बारिश का पूर्वानुमान नहीं है

The Optus Stadium saw some unseasonal rain in the lead-up to the first Test of the summer, Perth, November 19, 2024

यह पर्थ में बेमौसम बारिश है  •  Getty Images

पर्थ में हो रही बारिश के कारण पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख क्यूरेटर इसाक मक्डॉनल्ड को पिच तैयार करने में बहुत दिक्कतें आ रही हैं। पर्थ में टेस्ट से एक दिन पहले तक बारिश का पूर्वानुमान है। हालांकि टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार से मौसम के एकदम साफ़ होने का पूर्वानुमान है।
बुधवार सुबह पत्रकारों से बात करते हुए मक्डॉनल्ड ने कहा, "कल पूरे दिन पिच कवर से ढका रहा और हम पिच तैयार नहीं कर सके। हमने पूर्वानुमान देखकर जल्दी पिच तैयार करने का सोचा था।"
ऑस्ट्रेलियाई गर्मियों के इस मौसम में पर्थ में ऐसी बारिश असामान्य है। नवंबर से अप्रैल तक दुनिया का यह हिस्सा सामान्यतया सूखा ही रहता है। हालांकि अप्रत्याशित बारिश के कारण मक्डॉनल्ड को अपनी योजनाएं बदलनी पड़ रही हैं।
उन्होंने बताया, "अभी हम मौसम को देखते हुए इस पर अधिक रोलर चला रहे हैं ताकि पिच थोड़ा कठोर रहे और बल्ले व गेंद का संतुलन बना रहे। अच्छा होता, अगर सूर्य भी उगता, हालांकि एक टीम के रूप में हमें कुछ अधिक दिक्कत नहीं आ रही है।"
मक्डॉनल्ड ने बताया कि पिच पर 8 से 10 मिमी का घास है, जिससे पिच टूटेगा नहीं।
उन्होंने कहा, "इस मौसम में पिच टूटेगी, ओस मुझे नहीं लगता। थोड़ा बहुत हो सकता है, लेकिन घास के कारण पिच में उछाल हो सकता है और पिच आख़िरी दिन तक बनी भी रहेगी।"

हेज़लवुड : मैं बहुत ख़ुश कि पुजारा यहां नहीं हैं

वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड ने कहा है कि उन्हें पर्थ की विकेट पर गेंदबाज़ी करना अच्छा लगता है। पिछली बार जब हेज़लवुड यहां पर टेस्ट खेले थे तो उन्होंने दूसरी पारी में 7.2 ओवरों में सिर्फ़ 13 रन देकर तीन विकेट लिया था। पाकिस्तान इस पारी में सिर्फ़ 89 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
हेज़लवुड ने कहा, "मुझे पर्थ में खेलना पसंद है। इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ी करने में मज़ा आता है, क्योंकि इसमें उछाल होता है। यहां की परिस्थितियां भी हमारी मुफ़ीद हैं क्योंकि हम तेज़ी और उछाल के आदी होते हैं।"
हेज़लवुड ने यह भी कहा कि अच्छा है उन्हें इस सीरीज़ में चेतेश्वर पुजारा का सामना नहीं करना पड़ेगा, जिन्होंने पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार बल्लेबाज़ी की थी।
हेज़लवुड ने कहा, "मैं बहुत ख़ुश हूं कि पुजारा यहां नहीं हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बहुत समय लेते हैं और जिनका विकेट आपको हासिल करना होता है। हालांकि भारतीय टीम में कुछ नए और युवा चेहरे हैं, जिन पर प्रदर्शन का दबाव होगा। उनकी टीम में कोई भी खेले, सब बेहतरीन खिलाड़ी हैं।"
ऑस्ट्रेलिया ने जब पिछली बार 2014-15 में भारत के ख़िलाफ़ कोई टेस्ट सीरीज़ जीता था, तब हेज़लवुड ने ब्रिस्बेन के दूसरे टेस्ट में डेब्यू किया था।
हेज़लवुड ने कहा, "उस सीरीज़ के कुछ खिलाड़ी अभी भी हमारे साथ हैं और हम लोग इस बार निश्चित रूप से जीत चाहते हैं। अगर आपने भारत के ख़िलाफ़ कोई सीरीज़ जीता हूं, इसका मतलब है कि आपने इसे हासिल किया है।"

ट्रिस्टन लैवलेट पर्थ में खेल पत्रकार हैं