मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

जाफ़र: राहुल मेरे ओपनर होंगे, नंबर-3 पर पड़िक्कल और जुरेल XI में रहेंगे

पर्थ टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वसीम जाफ़र ने प्लेइंग-XI को लेकर अपनी राय रखी

Dhruv Jurel, Yashasvi Jaiswal, KL Rahul and Rishabh Pant look on as Virat Kohli takes a catch, India vs Australia, November 19, 2024, Perth

पर्थ टेस्ट से पहले फ़ील्डिंग का अभ्यास करते हुए केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली  •  Getty Images

शुक्रवार से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी से पहले भारतीय टीम को कई सवाल परेशान कर रहे हैं। रोहित शर्मा पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं हैं, शुभमन गिल चोटिल हैं। ऐसे में यशस्वी जायसवाल के साथ कौन करेगा पारी का आग़ाज़ - कौन लेगा नंबर-3 की जगह ?
रोहित की ग़ैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल का विकल्प मौजूद है। जबकि गिल के चोटिल होने पर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ देवदत्त पड़िक्कल जो भारत ए की टीम के साथ थे, उन्हें रोक लिया गया है।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफ़र ने ESPNcricinfo के साथ बातचीत में कहा कि वह राहुल से ओपन कराते जबकि पड़िक्कल को नंबर-3 पर खिलाते।
"मैं मानता हूं पड़िक्कल को नंबर-3 पर खिलाना चाहिए, वह पहले भी भारत के लिए टेस्ट खेल चुके हैं और उस नंबर से भी वाक़िफ़ हैं। वहां पर उन्होंने रन भी बनाए हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ भी हैं तो उनका नंबर-3 पर खेलना बनता है। साथ ही जायसवाल के साथ मैं राहुल को बतौर ओपनर खिलाता। ध्रुव जुरेल भी मेरी प्लेइंग-XI में होंगे, वह इनफ़ॉर्म खिलाड़ी हैं। उन्हें मैं नंबर-6 पर देखना चाहूंगा क्योंकि नंबर-3 पर वह ज़्यादा खेलते नहीं हैं।"
वसीम जाफ़र, पूर्व भारतीय बल्लेबाज़
इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि रोहित अगर पहला टेस्ट नहीं खेलते हैं तो ईश्वरन को उनकी जगह खिलाया जा सकता है। लेकिन भारत ए के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलते हुए ईश्वरण चार पारियों में क्रमश: 0, 17, 7 और 12 रन ही बना पाए।
हालांकि भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में खेलते हुए राहुल ने भी कुछ ख़ास नहीं किया था, उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 10 रन ही बनाया था। ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए जायसवाल का जोड़ीदार खोजना किसी सिरदर्द से कम नहीं।
दूसरी ओर अगर नंबर-3 की बात करें तो पड़िक्कल और जुरेल दोनों ही गिल की ग़ैरमौजूदगी में इस क्रम की बड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं। पड़िक्कल ने ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ पहले अनाधिकारिक टेस्ट की दूसरी पारी में बेहतरीन 88 रन बनाए थे। जबकि जुरेल ने जिन्हें दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में शामिल किया गया था, उन्होंने दोनों ही पारियों में कठिन परिस्थितियों में अर्धशतकीय पारी खेली थी। पहली पारी में 11 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद आए जुरेल ने बेहतरीन तकनीक और धैर्य का परिचय देते हुए 80 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भी भारत ए के चार विकेट 44 रन पर गिर गए थे और वहां पर आकर जुरेल ने एक बार फिर बेहतरीन 68 रन बनाए थे।
ऐसे में ये क़रीब-क़रीब तय माना जा रहा है पर्थ टेस्ट में जुरेल प्लेइंग-XI में खेलते नज़र आएंगे। सवाल ये है कि क्या उन्हें नंबर-3 पर मौक़ा मिलता है या फिर नंबर-3 पर पड़िक्कल खेलते हैं। अगर नंबर-3 पर पड़िक्कल खेलेंगे तो फिर जुरेल के लिए नंबर-6 की जगह सरफ़राज़ ख़ान को ख़ाली करनी पड़ सकती है।

सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में एंकर कम प्रोड्यूसर हैं।@imsyedhussain