जाफ़र: राहुल मेरे ओपनर होंगे, नंबर-3 पर पड़िक्कल और जुरेल XI में रहेंगे
पर्थ टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वसीम जाफ़र ने प्लेइंग-XI को लेकर अपनी राय रखी
पर्थ टेस्ट से पहले फ़ील्डिंग का अभ्यास करते हुए केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली • Getty Images
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी: पर्थ में एक मुश्किल पिच भारतीय टीम का इंतज़ार कर रही है
राहुल के अभ्यास से पर्थ टेस्ट में उनके खेलने की संभावना बढ़ी
पर्थ टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा
BGT: ऑप्टस की तेज़ और उछाल भरी पिच की तैयारी में जुटे मैकस्विनी
जाफ़र: भारतीय टीम में फ़िलहाल ऐसा कोई नहीं जो पुजारा वाली भूमिका निभा सके
"मैं मानता हूं पड़िक्कल को नंबर-3 पर खिलाना चाहिए, वह पहले भी भारत के लिए टेस्ट खेल चुके हैं और उस नंबर से भी वाक़िफ़ हैं। वहां पर उन्होंने रन भी बनाए हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ भी हैं तो उनका नंबर-3 पर खेलना बनता है। साथ ही जायसवाल के साथ मैं राहुल को बतौर ओपनर खिलाता। ध्रुव जुरेल भी मेरी प्लेइंग-XI में होंगे, वह इनफ़ॉर्म खिलाड़ी हैं। उन्हें मैं नंबर-6 पर देखना चाहूंगा क्योंकि नंबर-3 पर वह ज़्यादा खेलते नहीं हैं।"वसीम जाफ़र, पूर्व भारतीय बल्लेबाज़
सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में एंकर कम प्रोड्यूसर हैं।@imsyedhussain