मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

चैंपियंस ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल से बाहर हो सकते हैं चोटिल मैथ्यू शॉर्ट

अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के दौरान लगी चोट से सेमीफ़ाइनल तक शॉर्ट की रिकवरी मुश्किल

Matthew Short put down a tough chance off Gulbadin Naib's bat, Afghanistan vs Australia, Champions Trophy, Lahore, February 28, 2025

Matthew Short को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ लगी थी चोट  •  AFP/Getty Images

अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के दौरान चोटिल हुए आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू शॉर्ट चैंपियंस ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल से बाहर हो सकते हैं। फ़ील्डिंग करते हुए लगी इस चोट के बीच वह ट्रैविस हेड के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे। 15 गेंद में 20 रनों की अपनी पारी के दौरान उन्हें रन भागने में परेशानी हो रही थी।
आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद कहा,''मुझे लगता है कि वह पूरी तरह फ़िट नहीं हैं। हमने देखा कि वह ठीक से मूवमेंट नहीं कर पा रहा था। अगले मैच में उसका रिकवर हो पाना मुश्किल होगा।''
आस्ट्रेलियाई टीम आक्रामक बल्लेबाज़ जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क को उतार सकता है। हालांकि, श्रीलंका के ख़िलाफ़ हाल ही में दो वनडे मैचों में वह नाकाम रहे थे। उन्हें चोटिल मिचेल मार्श की जगह टीम में शामिल किया गया था। उनके अलावा हरफ़नमौला आरोन हार्डी भी एक विकल्प हो सकते हैं। स्मिथ ने कहा, "हमारे पास कुछ लोग हैं जो आगे आ सकते हैं और हम इस कमी को पूरा कर सकते हैं।"
शॉर्ट की अनुपस्थिति से गेंदबाज़ी आक्रमण से एक स्पिन विकल्प भी कम हो जाएगा। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उनके सात ओवरों में महज़ 21 रन ही बने थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पास कई बल्लेबाज़ हैं जो स्पिन गेंदबाज़ी कर सकते हैं, जिनमें हेड और मार्नस लाबुशेन शामिल हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दो विकेट लिए थे। हालांकि, शुक्रवार को उन्हें इस्तेमाल नहीं किया गया।
ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से पहले कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या का सामना करना पड़ा था। मार्श (पीठ), पैट कमिंस (टखना), जोश हेज़लवुड (कूल्हा) और मिचेल स्टार्क (टखना) बाहर हो गए। इसके साथ ही मार्कस स्टॉयनिस ने अपनी संन्यास की घोषणा कर दी थी।
आस्ट्रेलिया का सामना मंगलवार को सेमीफ़ाइनल में दुबई में भारत से या बुधवार को लाहौर में न्यूज़ीलैंड से हो सकता है। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आख़िरी ग्रुप मैच के बाद ही यह तय होगा।