चैंपियंस ट्रॉफ़ी : कप्तानों के कार्यक्रम के लिए रोहित के पाकिस्तान जाने पर स्पष्टता नहीं
16 या 17 फ़रवरी को कराची में कप्तानों का कार्यक्रम आयोजित होना प्रस्तावित है
नागराज गोलापुड़ी
22-Jan-2025
Rohit Sharma क्या कराची जाएंगे? • Associated Press
इस बात को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है कि आख़िर रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए कप्तानों के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं। हर टूर्नामेंट से पहले यह कार्यक्रम मेज़बान देश में आयोजित किया जाता है। चैंपियंस ट्रॉफ़ी के मद्देनज़र यह कार्यक्रम 16 या 17 फ़रवरी को कराची में आयोजित होना प्रस्तावित है, हालांकि BCCI को इस संबंध में ICC की ओर से अभी तक कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है।
BCCI के नवनियुक्त सचिव देवजीत सैकिया ने ESPNcricinfo को बताया, "इस पर (रोहित के पाकिस्तान जाने पर) चर्चा नहीं की गई है। यह अभी एजेंडा में नहीं आया है।"
अभी इस बात की पुष्टि करना मुश्किल है कि रोहित के पाकिस्तान जाने के लिए BCCI को भारत सरकार की अनुमित लेनी होगी या नहीं।
दोनों देशों के राजनीतिक रिश्तों में खटास के चलते भारत और पाकिस्तान ने 2012 के बाद से ही कोई द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेली है लेकिन दोनों देश ICC इवेंट में एक दूसरे के ख़िलाफ़ खेलते रहे हैं। इस बीच में पाकिस्तान ने ICC इवेंट के दौरान भारत की यात्रा की है लेकिन भारत ने 2008 के बाद से ही पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है।
BCCI द्वारा स्पष्ट तौर पर भारत के पाकिस्तान की यात्रा करने के लिए मना करने पर चैंपियंस ट्रॉफ़ी को हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित किए जाने का फ़ैसला किया, जहां भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा जबकि बाक़ी मैचों की मेज़बानी मेज़बान देश पाकिस्तान करेगा। इसके साथ ही 2027 तक भारत-पाकिस्तान में खेले जाने वाले ICC टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल पर ही आयोजित किए जाएंगे।
हालिया समय में किसी भारतीय खिलाड़ी के पाकिस्तान जाने का उदाहरण तो नहीं है लेकिन 2023 में एशिया कप के दौरान BCCI अध्यक्ष रॉजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान की यात्रा ज़रूर की थी। तब PCB के तत्कालीन अध्यक्ष ज़का अशरफ़ ने उन्हें डिनर पर आमंत्रित किया था।
ऐसा समझा जाता है कि PCB ने टूर्नामेंट से पहले ट्रॉफ़ी फ़ोटोशूट के लिए सभी कप्तानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, उद्घाटन समारोह और टूर्नामेंट से पहले तमाम अन्य कार्यक्रमों के लिए उपलब्धता के संबंध में ICC से आग्रह किया है। हालांकि ऐसा समझा जाता है कि ICC अभी टीमों की यात्रा की तारीख़ों और लॉजिस्टिक की व्यवस्था को अंतिम रूप देने पर काम कर रहा है।
हालांकि ICC ने 2024 में वेस्टइंडीज़ और USA में खेले गए T20 वर्ल्ड कप से पहले भी कप्तानों का कार्यक्रम आयोजित नहीं कराया था क्योंकि तब टीमों दोनों देशों में अभ्यास मैच खेल रही थीं इसलिए ICC ने लाइटिंग प्रोजेक्शन शो के ज़रिए कप्तानों का कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें सभी 20 कप्तानों को न्यू यॉर्क के रॉकफ़ेलर सेंटर की इमारत पर मुस्कुराते हुए दिखाया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलने के लिए पहुंचने पर सभी टीमों के पास दो अभ्यास मैच खेलने का विकल्प होगा।
सैकिया : BCCI ICC की यूनिफ़ॉर्म संबंधी तमाम नियम का अनुसरण करेगा
मीडिया रिपोर्ट्स में अटकलों का बाज़ार काफ़ी गर्म था कि BCCI ने ICC के समक्ष ड्रेस पर मेज़बान देश का लोगो लगाने पर आपत्ति जताई है लेकिन सैकिया ने इन अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि BCCI इस संबंध में ICC के नियमों का पालन करेगा। अमूमन ICC टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों की जर्सी पर टूर्नामेंट का लोगो होता है और उसके नीचे मेज़बान देश और टूर्नामेंट का वर्ष भी अंकित होता है।
सैकिया ने PTI से कहा, "BCCI ICC की चैंपियंस ट्रॉफ़ी में यूनिफ़ॉर्म संबंधी तमाम नियमों का पालन करेगा। ड्रेस और लोगो के संबंध में जो भी अन्य टीमें करेंगी हम भी उसी का अनुसरण करेंगे।"
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं।