आईएल टी20: गल्फ़ जायंट्स में शामिल हुए लिन और हेटमायर
ऐंडी फ़्लावर होंगे टीम के मुख्य कोच
ESPNcricinfo स्टाफ़
17-Aug-2022
क्रिस लिन के पास अगले बीबीएल सीज़न का करार नहीं है • Getty Images
अडानी स्पोर्ट्सलाइन की स्वामित्व वाली टीम 'गल्फ़ जायंट्स' ने जनवरी, 2023 में यूएई में होने जा रही आईएल टी20 लीग के लिए अपनी टीम में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई टी20 बल्लेबाज़ क्रिस लिन को जगह दी है। इसके अलावा गल्फ़ जायंट्स ने 13 अन्य विदेशी खिलाड़ियों का चुनाव कर लिया है।
इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा था कि लिन ने इस लीग में खेलने के लिए बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं मांगा है। वह इस लीग में खेलने वाले इकलौते ऑस्ट्रेलियाई हो सकते हैं।
लिन ने 241 टी20 मैचों में 143.38 के स्ट्राइक रेट से 6656 रन बनाए हैं। हालांकि उनके पास बीबीएल के अगले सीज़न के लिए करार नहीं है क्योंकि उनकी पुरानी टीम ब्रिस्बेन हीट ने उन्हें जाने दिया है।
ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और मशहूर कोच ऐंडी फ़्लावर को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इसके अलावा टीम ने शिमरॉन हेटमायर, क्रिस जॉर्डन, डेविड वीसा, ऑली पोप, क़ैस अहमद को जगह दी है।
The moment which our fans have been awaiting has arrived!
— Gulf Giants (@GulfGiants) August 17, 2022
The Gulf Giants unveil the #GiantArmy that will compete in next year's #ILT20
Which player are you most excited to see in the squad?#Adani #UAECricket @adanisportsline @EmiratesCricket @ILT20Official pic.twitter.com/pBpbW0b8pb
माय एमिरेट्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बाद गल्फ़ जायंट्स अपने विदेशी खिलाड़ियों की घोषणा करने वाली आईएल टी20 की तीसरी टीम बनी है।
दल : शिमरॉन हेटमायर, क्रिस जॉर्डन, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, डॉमिनिक ड्रेक्स, डेविड वीसा, जेमी ओवर्टन, रिचर्ड ग्लीसन, रेहान अहमद, वायने मैडसन, लियम डॉसन, ऑली पोप, जेम्स विंस, क़ैस अहमद