मैच (19)
ENG vs IND (1)
WI vs AUS (1)
ENG-W vs IND-W (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
BAN vs PAK (1)
AUS-A vs SL-A (1)
WCL (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
MAX60 (1)
ख़बरें

धनंजय डीसिल्वा बने श्रीलंका के टेस्ट कप्तान

दिमुथ करुणारत्ने 2019 में श्रीलंका के टेस्ट कप्तान बने थे

श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता उपुल थरंगा ने इसकी पुष्टि की है कि दिमुथ करुणारत्ने की जगह अब धनंजय डीसिल्वा श्रीलंका के टेस्ट कप्तान होंगे। धनंजय टेस्ट में अपनी राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने वाले 18वें कप्तान होंगे।
करुणारत्ने ने कुल 30 टेस्ट मैचों में अपनी टीम की कप्तानी की, जिनमें श्रीलंका को 12 में जीत मिली तो वहीं 12 मैचों में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा। करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंका ने सबसे यादगार जीत उनके पहले दो टेस्ट मैचों में हासिल की जब श्रीलंका ने 2019 की शुरुआत में साउथ अफ़्रीका को उनके घर पर टेस्ट सीरीज़ में मात दी थी। ऐसा कारनामा करने वाली श्रीलंका एशिया की पहली और दुनिया की सिर्फ़ तीसरी टेस्ट टीम बनी।
करुणारत्ने की कप्तानी के कार्यकाल के दौरान श्रीलंकाई टीम को स्थिरता मिली और ड्रेसिंग रूम का माहौल भी काफ़ी अच्छा रहा। करुणारत्ने जब कप्तान बने थे तब यह चीज़ें नदारद थीं। करुणारत्ने की कप्तानी से उनकी बल्लेबाज़ी प्रभावित नहीं हुई बल्कि और निखर गई। करुणारत्ने की करियर बैटिंग औसत 40.93 की है, जबकि अपनी कप्तानी के दौरान उन्होंने 49.86 की औसत से बल्लेबाज़ी की।
नए नियुक्त हुए कप्तान धनंजय ने भी 51 टेस्ट खेले हैं। जिनमें उन्होंने 10 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। कप्तान के तौर पर उनकी पहली परीक्षा 6 फ़रवरी से अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से होगी।
हालिया समय में धनंजय श्रीलंकाई टीम की कप्तानी के संदर्भ में तीसरे बदलाव हैं। उनसे पहले कुसल मेंडिस और वनिंदु हसरंगा को क्रमशः वनडे और टी20आई का कप्तान बनाया गया था। इससे पहले ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए श्रीलंका की वनडे टीम का भी ऐलान किया गया। श्रीलंका वहां तीन मैचों की श्रृंखला खेलेगी।
श्रीलंकाई दल
कुसल मेंडिस (कप्तान), चरिथ असलंका, पथुम निसंका, अविष्का फ़र्नांडो, सदीरा समराविक्रमा, सहान अराछिगे, नुवानिदु फर्नांडो, दसून शनका, जनित लियानगे, महीश थीक्षणा, दिलशान मदुशंका, दुश्मांता चमीरा, दुनिथ वेल्लालगे, प्रमोद मदुशन, जेफ़्री वैंडरसे, अकिला धनंजय, वानिंदु हसरंगा