वेस्टइंडीज़ के पूर्व ऑलराउंडर
ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ अपनी लंबी यात्रा समाप्त कर दी है। ब्रावो IPL के आगामी सीज़न में गत विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के मेंटॉर होंगे। ब्रावो CSK के चार ख़िताबी सीज़न में अलग अलग भूमिकाओं में टीम का हिस्सा रहे थे।
अक्तूबर महीने में 41 वर्ष के होने जा रहे ब्रावो KKR में बतौर मेंटॉर गौतम गंभीर की जगह लेंगे। गंभीर अब भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं और वह 2027 तक इस भूमिका में रहेंगे। ब्रावो के KKR के साथ जुड़ने के ऐलान से ठीक एक दिन पहले उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
ESPNcricinfo को पता चला है कि ब्रावो ने हाल ही में CPL के मौजूदा सीज़न के दौरान KKR के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वेंकी मैसूर के साथ मुलाक़ात की थी। ब्रावो KKR के अलावा अन्य लीग में भी नाइट राइडर्स फ़्रैंचाइज़ी का हिस्सा होंगे, जिसमें ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स (CPL), लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स (MLC) और अबु धाबी नाइट राइडर्स (ILT20) शामिल है।
मैसूर ने अपने बयान में कहा, "ब्रावो के जुड़ने से हम सभी उत्साहित हैं। उनके अंदर जीत का जज़्बा, उनका अनुभव खिलाड़ियों और फ़्रैंचाइज़ी के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।"
वहीं ब्रावो ने अपने एक बयान में कहा, "मैं पिछले 10 वर्षों से CPL में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स का हिस्सा हूं। तमाम लीग में नाइट राइडर्स के लिए और उनके ख़िलाफ़ खेलने के दौरान मेरे मन में इस फ़्रैंचाइज़ी के लिए काफ़ी सम्मान जगा है, जिस तरह से यह संचालित होती है। मालिकों का जज़्बा, प्रबंधन का पेशेवर रवैया और पारिवारिक माहौल इसे एक विशेष जगह बनाती है। चूंकि मैं एक खिलाड़ी से अब कोच की भूमिका में परिवर्तित हो रहा हूं, ऐसे समय में यह मेरे लिए एक सही मंच है।"
IPL में ब्रावो का यह दूसरा कोचिंग दायित्व होगा। 2022 के सीज़न के बाद संन्यास लेने के बाद ब्रावो ने CSK के गेंदबाज़ी कोच की भूमिका निभाई थी। एक खिलाड़ी के तौर पर तीन बार IPL जीतने के बाद ब्रावो के कोचिंग कार्यकाल में CSK ने 2023 में भी IPL की ट्रॉफ़ी अपने नाम की थी।
T20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ डेथ गेंदबाज़ों में से एक ब्रावो IPL के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं और वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में दो पर्पल कैप जीतने वाले पहले गेंदबाज़ भी रह चुके हैं।