मैच (26)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
MAX60 (10)
WI vs AUS (2)
AUS-A vs SL-A (1)
ENG-W vs IND-W (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
BAN vs PAK (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

बुमराह खेलेंगे चौथा टेस्ट, सिराज ने की पुष्टि

सीरीज़ के अहम पड़ाव पर दो खिलाड़‍ियों के चोटिल होने के बाद इससे भारतीय टीम को मिलेगा बूस्‍ट

ESPNcricinfo स्‍टाफ़
21-Jul-2025 • 13 hrs ago
Jasprit Bumrah jogs during practice, England vs India, 4th Test, Manchester, July 21, 2025

Jasprit Bumrah खेलेंगे चौथा टेस्‍ट  •  PA Images via Getty Images

जसप्रीत बुमराह के ओल्ड ट्रैफ़र्ड में इंग्लैंड के ख़‍िलाफ़ चौथा टेस्ट खेलने की पुष्टि के बाद भारतीय टीम का संयोजन चोट के संकट उबरने के बाद सही दिशा में बढ़ रहा है।
मोहम्‍मद स‍िराज से जब सोमवार को मैनचेस्‍टर में आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की चोट के बाद भारत के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, "अभी तक, हम यही जानते हैं कि जस्‍सी [बुमराह] भाई खेलेंगे।"
बुमराह की उपलब्धता के अलावा, टेस्ट से दो दिन पहले भारत के लिए एक और अच्छी खबर यह रही कि लॉर्ड्स टेस्‍ट में उंगली की चोट खाने वाले ऋषभ पंत दो घंटे से ज़्यादा चले प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए। आकाश दीप अभी भी कमर की चोट से जूझ रहे हैं और उन्‍हें ठीक होने का समय दिया जाएगा।
ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला था और लॉर्ड्स में चौथे तेज गेंदबाज़ के रूप में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, लेकिन अब चोट के कारण वह सीरीज़ से बाहर हो गए हैं, ऐसे में विशेषज्ञ बल्लेबाज़ साई सुदर्शन की अंतिम एकादश में वापसी की संभावना है। सुदर्शन ने हेडिंग्ली में पहला टेस्ट खेला था और 0 और 30 रन बनाए थे, लेकिन एजबेस्टन और लॉर्ड्स में उन्हें ऑफ़ स्पिनर ऑलराउंडर वाॅशिंगटन सुंदर के लिए टीम में नहीं रखा गया था। अगर सुदर्शन की वापसी होती है, तो भारत वाॅशिंगटन की जगह शार्दुल ठाकुर को उतार सकता है, अगर हालात दूसरे स्पिनर की बजाय चौथे तेज़ गेंदबाज़ के साथ तालमेल बिठाने की मांग करते हैं।
आकाश दीप की फ़‍िटनेस अभी भी बड़ा सवाल बनी हुई है। उन्होंने सोमवार को ट्रेनिंग सत्र में गेंदबाज़ी की, लेकिन गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मोर्कल के हाथों में। मेडिकल स्टाफ़ और निर्णयकर्ता अगले दो दिनों तक उन पर नज़र रखेंगे ताकि यह तय किया जा सके कि वह फ़‍िट हैं और टेस्ट मैच तक टिक सकते हैं या नहीं। अगर बुमराह ओल्ड ट्रैफ़र्ड में खेलते हैं, लेकिन ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं, जो चौथे टेस्ट के ख़त्म होने के तीन दिन बाद शुरू होगा, तो उन्हें आराम देने का प्रलोभन हो सकता है।
हालांकि कार्यभार प्रबंधन के कारण बुमराह ने इस पांच मैचों की सीरीज़ में जिन तीन टेस्ट मैचों में खेलने की योजना बनाई थी, यह उनका तीसरा टेस्‍ट होगा, लेकिन मैनचेस्टर का मौसम उन पर दबाव कम कर सकता है। मौजूदा स्थिति के अनुसार, ओल्ड ट्रैफ़र्ड में पहले, दूसरे और पांचवें दिन हल्की बारिश का अनुमान है। अगर ओवल में सीरीज़ जारी रहती है, तो बुमराह के चौथे टेस्ट में खेलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
अगर आकाश ओल्ड ट्रैफ़र्ड में खेलने के लिए फ़‍िट नहीं होते हैं, तो तीसरा तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा (जिन्होंने पहले दो टेस्ट मैच खेले थे) या फिर नए खिलाड़ी अंशुल कम्‍बोज (जिन्हें कवर के तौर पर लाया गया था) में से एक हो सकता है। सीरीज़ में प्रसिद्ध का 55.16 की औसत और 5.33 की इकॉनमी से नियंत्रण की कमी का संकेत मिल सकता है, लेकिन पहले दो टेस्ट मैचों में टीम ने उन्हें लगातार शॉर्ट-पिच गेंदबाज़ी करने को कहा था, जिससे उन्हें हेडिंग्ली में दो विकेट मिले, लेकिन एजबेस्टन में रन लुटाए।
अगर 24 वर्षीय कम्‍बोज को टेस्ट कैप मिल जाती है, तो यह उतना मुश्किल चयन नहीं होगा जितना लगता है। वह चयनकर्ताओं की नज़र में हैं और ज़्यादातर गेंदबाज़ों से ज़्यादा सीम मूवमेंट हासिल करने के लिए जाने जाते हैं, जिससे वह आकाश दीप के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं। 2004 से, कम्‍बोज ने 22.88 की औसत से 79 प्रथम श्रेणी विकेट लिए हैं। वह चेन्नई सुपर किंग्स में एमएस धोनी की भी पसंद हैं, जिन्होंने इस साल के IPL में उनकी सीम मूवमेंट की तारीफ़ की थी।
भारत के तीसरे तेज़ गेंदबाज़ की पहचान अभी भी अनिश्चित है, लेकिन पंत के बारे में ज़्यादा निश्चितता थी, जिन्हें लॉर्ड्स में पहली पारी में विकेटकीपिंग करते हुए अपनी बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी। उन्होंने बाक़ी टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं की, लेकिन दोनों पारियों में बल्लेबाज़ी की। भारत को पूरा भरोसा था कि उनकी उंगली में कोई फ़्रैक्चर नहीं है, लेकिन वे इसे और बदतर बनाने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे।
सोमवार को पंत ने विकेटकीपिंग का अभ्यास किया और नेट्स पर आराम से बल्लेबाज़ी की। पंत को लेकर बस यही संदेह था कि लॉर्ड्स के उलट, अगर मैच के दौरान उनकी चोट और बढ़ जाती है, तो ओल्ड ट्रैफ़र्ड में उन्हें कोई विकल्प विकेटकीपर नहीं मिल पाएगा। कुछ समय पहले, ध्रुव जुरेल चौथे टेस्ट में कीपिंग की दौड़ में थे, और पंत के विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के तौर पर खेलने की संभावना थी, लेकिन सोमवार को नेट्स पर उनके प्रदर्शन से ये संदेह दूर हो जाने चाहिए।
भारत पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफ़ी में 1-2 से पीछे है, चौथा टेस्‍ट 23 जुलाई से खेला जाएगा।

चौथे टेस्‍ट के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (c), ऋषभ पंत (उप कप्‍तान और विकेटकीपर), यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्‍यु ईश्‍वरन, करुण नायर, रवींद्र जाडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्‍बोज