रसल, ललित और कुलदीप पर दांव लगाना बेहतर
उमेश उपकप्तानी के दावेदार, श्रेयस भी हो सकते हैं बेहतर विकल्प
राहुल मणिराजा
09-Apr-2022
फ़ैंस को होगी रसल से उम्मीदें • BCCI
10 अप्रैल : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
सुरक्षित एकादश : सैम बिलिंग्स, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, पृथ्वी शॉ, आंद्रे रसल (कप्तान), वेंकेटेश अय्यर, ललित यादव, उमेश यादव (उपकप्तान), सुनील नारायण, कुलदीप यादव
कप्तान: आंद्रे रसल
वेस्टइंडीज़ के इस हरफ़नमौला खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के विरुद्ध 31 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाकर अच्छे फ़ॉर्म में होने के संकेत दिए हैं। दिल्ली के ख़िलाफ़ पिछले पांच मैचों में उनका स्कोर 45*, 13, 45, 62, 44 और 41 का रहा है, इसका मतलब है कि दिल्ली की गेंदबाज़ी उन्हें रास आती है।
उपकप्तान: उमेश यादव
इसे आप थोड़ा अज़ीब चयन कह सकते हैं, लेकिन उमेश ने इस सीज़न में बेहतरीन गेंदबाज़ी की है और फ़िलहाल दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच उमेश का ही फ़ैंटसी अंक सबसे अधिक है। चार मैच में नौ विकेट लेकर वह इस सीज़न के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी हैं। पावरप्ले के दौरान तो वह और भी ख़तरनाक लग रहे हैं। पावरप्ले में उन्होंने चार पारियों में सिर्फ़ 4.63 की इकॉनमी से रन देते हुए सर्वाधिक छह विकेट चटकाए हैं।
धाकड़ खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर: कोलकाता के कप्तान श्रेयस अपनी पुरानी टीम दिल्ली के ख़िलाफ़ छाप छोड़ना चाहेंगे। भारत के लिए उनका हालिया टी20 अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और उन्होंने 73*, 74*, 57*, 25 और 25 का स्कोर बनाया है।
सुनील नारायण: 33 साल के इस कैरेबियन स्पिनर को बल्लेबाज़ों के लिए पढ़ना अब भी मुश्किल है। इस सीज़न में उनकी इकॉनमी सिर्फ़ 4.75 की है और उन्होंने महत्वपूर्ण विकेट भी झटके हैं।
ज़रा हट के
ललित यादव: हरफ़नमौला ललिल बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण तीनों क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। इसलिए उनके फ़ैंटसी अंक बाक़ी खिलाड़ियों की तुलना में बेहतर हैं।
कुलदीप यादव: इस सीज़न में दिल्ली के लिए खेलते हुए कुलदीप अलग ही नज़र आए हैं। उन्होंने हर मैच में विकेट लेकर महत्वपूर्ण फ़ैंटसी अंक बंटोरे हैं। उनके नाम अब तक तीन मैचों में सिर्फ़ 6.94 की इकॉनमी से छह विकेट हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव: सैम बिलिंग्स, डेविड वॉर्नर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आंद्रे रसल, पैट कमिंस, अक्षर पटेल, उमेश यादव, सुनील नारायण (उपकप्तान), मुस्तफ़िज़ुर रहमान, कुलदीप यादव