मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

टी20 विश्व कप खेल सकते हैं फ़ाफ़ डुप्लेसी

डुप्लेसी भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं लेकिन दुनिया भर के टी20 लीग में वह शानदार फ़ॉर्म में रहे हैं

Faf du Plessis is surprised by a bit of extra bounce, South Africa v Sri Lanka, 2nd ODI, Centurion, February 6, 2019

पिछले तीन सालों से फ़ाफ़ साउथ अफ़्रीका की टी20 टीम में नहीं हैं  •  AFP

साउथ अफ़्रीका के पूर्व कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी ने इशारा किया है कि टी20 विश्व कप से पहले वह एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि वह साउथ अफ़्रीकी कोच रॉब वाल्टर के साथ इस संदर्भ में पिछले दो साल से बात कर रहे हैं।
डुप्लेसी ने आख़िरी बार टी20आई में तीन साल पहले 2020 में हिस्सा लिया था। वहीं साउथ अफ़्रीका के लिए उन्होंने अपना आख़िरी अंतर्राष्टीय मैच फ़रवरी 2021 में खेला था, जो कि एक टेस्ट मैच था।
डुप्लेसी ने अबू धाबी टी10 लीग के ब्रॉडकास्टर से कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से वापसी कर सकता हूं।"
उन्होंने कहा, "हम पिछले कुछ वर्षों से इस बारे में बात कर रहे हैं। हमने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के टीम संतुलन के बारे में बात की है। इसके अलावा नए कोच के साथ और कई चीज़ों के बारे में बात हुई है।"
भले ही डुप्लेसी साउथ अफ़्रीका की टी20 टीम में नहीं खेल रहे हैं लेकिन वह घरेलू सर्किट के साथ-साथ दुनिया भर की टी20 लीगों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसी साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेलते हुए डुप्लेसी ने 14 मैचों में 730 रन बनाए थे। वह इस साल आईपीएल में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे।
39 वर्षीय खिलाड़ी ने 2014 और 2016 टी20 विश्व कप में साउथ अफ़्रीका का नेतृत्व किया है।हालांकि सफे़द गेंद के क्रिकेट से आधिकारिक तौर पर कभी संन्यास नहीं लेने के बावजूद टूर्नामेंट के पिछले दो संस्करणों के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया था।
सोमवार को साउथ अफ़्रीका के सफेद गेंद के कोच वाल्टर ने कहा था कि डुप्लेसी, क्विंटन डिकॉक और राइली रूसो जैसे खिलाड़ियों के नाम पर अगले साल जून में वेस्टइंडीज़ और यूएसए में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए विचार किया जाएगा।