मैच (12)
द हंड्रेड (पुरूष) (1)
CPL (2)
ZIM vs SL (1)
द हंड्रेड (महिला) (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
One-Day Cup (2)
UAE Tri-Series (1)
BAN vs NL (1)
ख़बरें

बांग्लादेश के पूर्व बल्लेबाज़ नफ़ीस इक़बाल को हुआ ब्रेन हैमरेज

नफ़ीस T20 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के लॉजिस्टिकल मैनेजर भी थे

Nafees Iqbal smashed 150 for Brothers Union, Brothers Union v Prime Bank Cricket Club, DPL 2013, Rajshahi, September 10, 2013

नफ़ीस तमिम इक़बाल के बड़े भाई हैं  •  BCB

शुक्रवार को चट्टोग्राम में बांग्लादेश के पूर्व बल्लेबाज़ नफ़ीस इक़बाल को ब्रेन हैमरेज हो गया, जिसके बाद उन्हें ढाका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नफ़ीस तमिम इक़बाल के भाई हैं। उन्हें शुकवार दोपहर को एयर एंबुलेंस के ज़रिए ढाका लाया गया, उन्हें इस समय हाई डिपेंडेंस यूनिट (HDU) में रखा गया है।
नफ़ीस बीते T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लॉजिस्टिकल मैनेजर थे और पिछले शुक्रवार को ही टीम के साथ बांग्लादेश लौटे थे। उन्हें पिछले कुछ दिनों से सिर दर्द की शिकायत थी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने अस्पताल के बाहर पत्रकारों को बताया कि नफ़ीस ख़तरे से बाहर हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ होने में अभी कुछ हफ़्ते लगेंगे।
चौधरी ने कहा, "विशेषज्ञों ने हमें बताया है कि नफ़ीस सेरेब्रल वेनोस थ्रोंबोसिस से ग्रसित हैं। उनके दिमाग के उस हिस्से में खून के थक्के जमे हुए हैं। हालांकि उनकी हालत अब स्थिर है और पैरामीटर भी ठीक हैं। वह यहां अभी कुछ दिन और रहेंगे। चिकित्सकों ने कहा है कि अगर उनकी तबियत यहां से और ज़्यादा नहीं बिगड़ती है तो वह इस बीमारी से पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।"
BCB के निदेशक जलाल युनुस, चीफ़ एक्ज़ीक्यूटिव निज़ामुद्दीन चौधरी और महमुदुल्लाह, मुश्फ़िक़ुर रहीम और मशरफ़े मोर्तज़ा ने अस्पताल पहुंच कर नफ़ीस से भेंट की। नफ़ीस पूर्व बांग्लादेश कप्तान अकरम ख़ान के भतीजे हैं।

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं