आंकड़े : बिना छक्का लगाए आईपीएल में अर्धशतक बनाकर गिल ने किसका रिकॉर्ड तोड़ा?
आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक मैच में तीन गेंदबाज़ों ने चार या उससे अधिक विकेट झटके
संपत बंडारुपल्ली
16-May-2023
1 - शुभमन गिल के शतक और भुवनेश्वर कुमार के पांच विकेट से आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ जब दो विपक्षी टीमों की विपरीत जोड़ी ने एक ही पारी में ऐसा किया। पुरुष टी20 क्रिकेट में ऐसा तीसरी बार हुआ है। इससे पहले पुरुष टी20 क्रिकेट में कर्नाटक के लिए करुण नायर (111) और तमिलनाडु के लिए वी अतिशयराज डेविडसन (30 पर 5) ने 2017 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी के दौरान ऐसा किया था। वहीं 2021 में साबेर ज़ख़ील (100 नाबाद) ने बेल्जियम के लिए जबकि आकीब इक़बाल (5 पर 5) ने ऑस्ट्रिया के लिए ऐसा किया था।
22 - गिल ने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए नौ चौके लगाए, इसमें एक भी छक्का शामिल नहीं था। यह आईपीएल में बिना छक्का लगाए सबसे तेज़ अर्धशतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, उन्होंने 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स के ख़िलाफ़ 23 गेंदों पर बिना कोई छक्का लगाए अर्धशतक लगाया था।
6.38 - गुजरात टाइटंस की पारी में 6.38 फ़ीसदी रन छक्कों से आए। वह अपने 188 रनों के स्कोर में केवल दो छक्के ही लगा पाए। आईपीएल में 180 से अधिक रन बनाने के मामले में यह छक्कों का सबसे कम प्रतिशत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम था जिन्होंने 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ 197 के स्कोर में केवल तीन छक्के लगाए थे जोकि प्रतिशत के मामले में 9.14 फ़ीसदी था।
17 - इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ों ने कुल 17 विकेट झटके जो कि आईपीएल के किसी मुक़ाबले में उनके द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं। इससे पहले चार बार ऐसा हो चुका है कि जब तेज़ गेंदबाज़ों ने किसी मैच में 15 विकेट झटके हैं। वहीं इस मैच में 13 ओवर गेंदबाज़ी करने वाले स्पिनर्स को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ।
15 - इस सीज़न में अब तक मोहम्मद शमी ने पावरप्ले के दौरान कुल 15 विकेट झटके हैं जो कि किसी गेंदबाज़ द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं। एक आईपीएल सीज़न में पावरप्ले के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में ट्रेंट बोल्ट 2020 में और मिचेल जॉनसन 2016 में 16-16 विकेट ले चुके हैं।
3 - भुवनेश्वर, शमी और मोहित शर्मा ने सोमवार को अहमदाबाद में चार या उससे अधिक विकेट झटके। आईपीएल में यह पहली है जब किसी मैच में तीन गेंदबाज़ों ने चार या उससे अधिक विकेट लिए हों। जबकि पुरुष टी20 में यह छठी बार है।
2 - यह दूसरी बार है जब भुवनेश्वर ने आईपीएल मैच में पांच विकेट लिए हों। उनसे पहले यह कारनामा केवल जयदेव उनादकट और जेम्स फ़ॉकनर ने किया था।
95 - सनराइज़र्स हैदराबाद ने अपना सातवां विकेट गंवाने के बाद 95 रन जोड़े, जो कि आईपीएल की किसी पारी में सर्वाधिक है। इससे पहले मुंबई के ख़िलाफ़ खेले अपने पिछले ही मैच में गुजरात ने सात विकेट गिरने के बाद 91 रन जोड़े थे।