मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

हनुमा विहारी ईरानी कप में रेस्ट ऑफ़ इंडिया टीम की कमान संभालेंगे

चेतेश्वर पुजारा और जयदेव उनादकट भी होंगे सौराष्ट्र की टीम में

Hanuma Vihari brought up a solid half-century, South Zone vs West Zone, Duleep Trophy final, 1st day, Bengaluru, July 12, 2023

हनुमा ने दलीप ट्रॉफ़ी में साउथ ज़ोन की भी कप्तानी की थी  •  PTI

हनुमा विहारी को 1 अक्तूबर से राजकोट में रणजी चैंपियन सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ शुरू होने वाले ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया का कप्तान बनाया गया है।
विहारी ने जुलाई में दलीप ट्रॉफ़ी के दौरान साउथ ज़ोन का नेतृत्व किया था। उनके साथ टीम में मयंक अग्रवाल, साई सुदर्शन और तेज़ गेंदबाज विदवथ कवेरप्पा भी हैं। रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम में के एस भरत पहली पसंद विकेटकीपर हो सकते हैं। उनके साथ ध्रुव जुरेल भी हैं, जो एक बैकअप विकेटकीपर हो सकते हैं।
पिछले रणजी सीज़न में 798 रन बनाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन बीमार होने के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। इसके अलावा केरला के ऑलराउंडर जलज सक्सेना भी टीम में नहीं हैं, जिन्होंने पिछले रणजी सीज़न में सबसे अधिक 50 विकेट लिए थे।
एशियन गेम्स में भारत ए के कई खिलाड़ी फ़िलहाल राष्ट्रीय टीम के साथ हैं। इसी कारण से चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज यश ढुल और रोहन कुन्नूमल को उनकी क्षमता के आधार पर पुरस्कृत किया है, बावजूद इसके कि उन्होंने पिछले रणजी सीज़न में ख़राब प्रदर्शन किया था।
ढुल ने 2022-23 रणजी ट्रॉफ़ी के 10 पारियों में सिर्फ़ 270 रन बना पाए थे, जबकि कुन्नूमल ने नौ पारियों में सिर्फ़ 203 रन बनाया था।
वहीं अगर मध्यक्रम की बात की जाए तो वहां सबसे पहला नाम सरफ़राज़ ख़ान का है। उन्होंने दलीप ट्रॉफ़ी के दौरान 0, 6, और 48 का स्कोर भले ही बनाया था लेकिन संभवत: उनके हालिया घरेलू रिकॉर्ड को देखते हुए टीम में जगह दी गई है।
सरफ़राज़ प्लेइंग XI में किस स्थान पर बल्लेबाज़ी करते हैं, यह इस बात का संकेत हो सकता है कि निकट भविष्य में वरिष्ठ चयनकर्ता उन्हें किस तरह की भूमिका में देखते हैं। मुंबई की टीम के लिए वह नंबर 5 पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां उन्हें पिछले तीन सीज़न में जबरदस्त सफलता मिली है। साथ ही साई सुदर्शन भी सरी के लिए पहली बार काउंटी खेलने के बाद सीधे टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं।
तेज़ गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में बंगाल के आकाशदीप, नवदीप सैनी और विदवथ कवरेप्पा हैं। कवरेप्पा ने दलीप ट्रॉफ़ी के दौरान शानदार गेंदबाज़ी की थी। साथ ही रणजी के दौरान उन्होंने कुल 30 विकेट लिए थे। उत्तर प्रदेश के सौरभ कुमार और मुंबई के शम्स मुलानी स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे। मुलानी ने 2022-23 रणजी सीज़न के दौरान कुल 46 विकेट हासिल किए थे।
मेज़बान सौराष्ट्र ने भी अपने सभी नियमित खिलाड़ियों को शामिल करते हुए एक मज़बूत टीम घोषित की है। चेतेश्वर पुजारा और कप्तान जयदेव उनादकट इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में रेड-बॉल क्रिकेट के नियमित सदस्य रहे हैं। उन्हें टीम में शामिल किया गया है। साथ ही 37 वर्षीय शेल्डन जैक्सन, पुजारा, अर्पित वसावड़ा मध्य क्रम के स्तंभ के रूप में टीम में शामिल किए गए हैं।
रेस्ट ऑफ़ इंडिया : हनुमा विहारी (कप्तान), के एस भरत, मयंक अग्रवाल, यश ढुल, शम्स मुलानी, साई सुदर्शन, सरफ़राज़ ख़ान, पुलकित नारंग, सौरभ कुमार, यश दयाल, नवदीप सैनी, विदवथ कावरप्पा, आकाश दीप, रोहन कुन्नूमल, ध्रुव जुरेल
सौराष्ट्र: जयदेव उनादकट (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वसावड़ा, हार्विक देसाई, धर्मेंद्रसिंह जाडेजा, प्रेरक मांकड़, चिराग जानी, जय गोहिल, पार्थ भट, विश्वराजसिंह जाडेजा, समर्थ व्यास, युवराजसिंह डोडिया, कुशांग पटेल, स्नेल पटेल, देवांग करमता

शशांक किशोर ESPNcricinfo के सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है