मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

यूएसए की सीनियर और अंडर-19 महिला टीम के कोच बने हिल्टन मूरींग

मार्च में पद छोड़ने से पहले मूरींग 11 सालों तक साउथ अफ़्रीका की महिला टीम के प्रमुख कोच रहे

South Africa head coach Hilton Moreeng reacts before the game, Ireland vs South Africa, 1st women's T20I, Dublin, June 3, 2022

हिल्‍टन मूरींग होंगे यूएसए की महिला टीम के कोच  •  Sportsfile via Getty Images

हिल्‍टन मूरींग को यूएसए की सीनियर और अंडर-19 टीमों का प्रमुख कोच बनाया गया है। वह शिवनरायण चंद्रपॉल की जगह कोच बने हैं, जिनका करार 2023 में समाप्‍त हो गया था।
इस साल मार्च में पद छोड़ने से पहले वह साउथ अफ़्रीका की महिला टीम के 11 सालों तक कोच रहे। उनके निर्देशन में साउथ अफ़्रीका दो बार वनडे विश्‍व कप के सेमीफ़ाइनल में और दो बार टी20 विश्‍व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंची। वहीं वे घर में हुए 2023 टी20 विश्‍व कप के फ़ाइनल में पहुंची, यह पहली बार था जब साउथ अफ़्रीका की कोई टीम फ़ाइनल में पहुंची थी।
मूरींग ने कहा, "मैं यूएसए क्रिकेट के साथ जुड़कर उत्‍साहित हूं। मेरा गोल यही रहेगा कि एक बेहतर टीम तैयार की जाए जो क्रिकेट की दुनिया में किसी भी टीम को हरा सके।"
चंद्रपॉल के कोच रहने से पहले पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर जूलिया प्राइज़ 2019 से 2022 तक टीम की कोच रही थीं।
मूरींग का पहला काम 2025 अंडर-19 महिला टी20 विश्‍व कप के लिए टीम को तैयार करना होगा।