टेस्ट रैंकिंग : अश्विन पहुंचे कमिंस के क़रीब, चोट के बाद आए जाडेजा को भी रैंकिंग में फ़ायदा
अक्षर पटेल टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में अब सातवें नंबर पर हैं, शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को भी दो स्थान का फ़ायदा हुआ है
टेस्ट गेंदबाज़ों की सूची में नंबर दो पर जा पहुंचे आर अश्विन • Getty Images