मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

न्यूज़ीलैंड टेस्ट के लिए शमी तैयार नहीं, बुमराह उप कप्तान बने

बांग्‍लादेश सीरीज़ में पहली बार चुने गए यश दयाल को नहीं मिली टीम में जगह

Akash Deep holds the series trophy aloft as the Indians celebrate, India vs Bangladesh, 2nd Test, Kanpur, 5th day, October 1, 2024

बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ पिछली सीरीज़ 2-0 से जीता था भारत  •  BCCI

भारत न्यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में लगभग उसी टीम के साथ जाएगा जो सितंबर में बांग्लादेश के ख़‍िलाफ़ खेली थी। इसका मतलब है कि मोहम्मद शमी ऑस्‍ट्रेलिया के ख़ि‍लाफ़ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ से पहले भारत की टीम का हिस्‍सा नहीं होंगे। बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ पहली बार टेस्‍ट टीम में जगह बनाने वाले यश दयाल को टीम में जगह नहीं मिली है।
न्यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों के लिए जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के खेलने पर संदेह है, ऐसे में अब भारत के उप-कप्तान पर अधिक ध्यान है।
भारत के पास बांग्लादेश के ख़‍िलाफ़ उनकी हालिया टेस्ट सीरीज़ के लिए कोई नामित उप-कप्तान नहीं था, लेकिन अतीत में बुमराह ने भारत के लिए यह भूमिका निभाई थी। बुमराह मार्च 2022 में श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला में उप-कप्तान थे। उन्होंने 2023-24 में साउथ अफ़्रीका के दो टेस्ट दौरे में और फिर इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के ख़‍िलाफ़ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में उप कप्‍तानी की।
बुमराह इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ 2022 में एजबेस्‍टन टेस्‍ट में भारत की कप्‍तानी कर चुके हैं, जब रोहित शर्मा कोविड-19 पॉज़ि‍टिव पाए गए थे।
जहां तक ​​शमी की बात है तो वह टखने की चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें सर्जरी की ज़रूरत है। उन्होंने पिछली बार प्रतिस्पर्धी मैच नवंबर 2023 में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ वनडे विश्व कप फ़ाइनल खेला था। उम्‍मीद थी कि वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाली प्रमुख श्रृंखला से पहले भारत के मौजूदा घरेलू सत्र के दौरान पूर्ण मैच फ़‍िटनेस पास कर लेंगे।
इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के ख़‍िलाफ़ भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू करने वाले मयंक यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और नितीश कुमार रेड्डी रिज़र्व में शामिल हैं।
भारत को न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ 16 अक्तूबर को बेंगलुरु में खेलना है, इसके बाद दो टेस्‍ट पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे/ .
भारत अभी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 74.24 प्रतिशत अंक के साथ पहले स्‍थान पर है। अगर भारत न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ तीन टेस्‍ट और ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ पांच टेस्‍ट जीत जाता है तो उनके 85.09 प्रतिशत अंक हो जाएंगे, जिससे वे आसानी से फ़ाइनल में जगह बना लेंगे।

न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफ़राज़ ख़ान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल ((विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (उप कप्‍तान)
रिज़र्व : हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्‍णा