मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
ख़बरें

रोहित के साथ जुगलबंदी पर गिल : हमारा खेल एक दूसरे से काफ़ी अलग है

गिल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया में वह रन इसलिए नहीं बना पाए क्योंकि उनकी बल्लेबाज़ी में कोई समस्या थी

शीर्ष क्रम में वनडे में शुभमन गिल ने 63.73 की औसत से रन बनाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करते हुए 55.21 की औसत से रन बनाए हैं। दोनों के साथ के आंकड़े और भी बेहतरीन हैं।
दोनों ने वनडे में अब तक 28 बार ही पारी की शुरुआत की है लेकिन इस दौरान दोनों ने एकसाथ बल्लेबाज़ी करते हुए 71.96 की औसत से 1943 रन जोड़े हैं। इनमें सिर्फ़ 10 बार ही ऐसा हुआ है जब इन दोनों के क्रीज़ पर रहते हुए भारत बिना विकेट के नुक़सान पर कम से कम 50 रन नहीं बनाए हैं। इसके साथ ही दोनों की जोड़ी ने आक्रामक खेल का ही प्रदर्शन किया है। जब यह दोनों बल्लेबाज़ी करते हैं तो भारत का रन रेट सात के आसपास या उससे अधिक रहता है।
उनके यह आंकड़े कम से कम 25 पारियों में पारी की शुरुआत करने वाली जोड़ी में औसत और स्ट्राइक रेट के के मामले में शीर्ष पर हैं। उनके बाद इस सूची में जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय हैं जिन्होंने इंग्लैंड को 2019 में वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच से पहले गिल ने रोहित के साथ जुगलबंदी के सवाल पर कहा कि उन दोनों का खेलने का तरीक़ा अलग है।
गिल ने कहा, "पावरप्ले में हम जिस तरह का खेल खेलते हैं वह एक दूसरे से काफ़ी अलग है। रोहित भाई हवाई शॉट्स खेलते हैं जबकि मैं अलॉन्ग द ग्राउंड खेलना पसंद करता हूं और गैप निकालने की कोशिश करता हूं। इस बीच में जब मुझे लगता है कि गेंदबाज़ दबाव में है तो मैं इनफ़ील्ड को क्लियर करने के लिए जाता हूं। और मुझे लगता है कि यही हमारी जोड़ी की ख़ासियत है। हम अलग शॉट्स के साथ बाउंड्री निकालते हैं और इससे गेंदबाज़ों को भी यह तय करने में मशक्कत करनी पड़ती है कि वह हम दोनों को टारगेट करने के लिए कहां गेंद डालें क्योंकि हम अलग-अलग एरिया में शॉट्स खेलते हैं।"
"दूसरे छोर से उन्हें (रोहित) बल्लेबाज़ी करते देखना आनंददायी होता है। उनके खेलने का अंदाज़ ही अलग है और इससे मुझे भी सेट होने में मदद मिलती है।"
इसकी एक बानगी गुरुवार को भी देखने को मिली जब बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दोनों ने 9.5 ओवर में 69 रन जोड़ डाले। रोहित की तेज़ शुरुआत ने गिल को अपनी आंखें जमाने का मौक़ा दिया और उन्होंने 129 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। इस साल रोहित ने खेले चार वनडे में 120 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जबकि गिल ने 96.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं लेकिन इस दौरान गिल का औसत 136.50 का रहा है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में गिल ने पांच पारियों में 31 रन ही बनाए लेकिन अपने पसंदीदा प्रारूप में वापसी गिल को पुरानी लय तलाशने में सहायक सिद्ध हुई है।
गिल ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया में मैं इसलिए रन नहीं बना पाया क्योंकि मेरी बल्लेबाज़ी में कोई ख़राबी थी। लेकिन ज़ाहिर तौर पर कई बार ऐसा होता है जब आप यह सोचना शुरू कर देते हैं कि अग़र रन नहीं आ रहे हैं तो ज़रूर बल्लेबाज़ी में कोई समस्या होगी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि हर बार बल्लेबाज़ी में ही समस्या होती है। संभवत: हम किसी और पहलू में पिछड़ रहे होते हैं। मैंने अलग से कोई ख़ास तैयारी नहीं की है। मुझे पता था कि अब मुझे वनडे और T20 प्रारूप खेलना है तो मैंने उस हिसाब से अपनी तैयारी की।"

ऐंड्र्यू फ़िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo के वरिष्ठ लेखक हैं।