मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ के लिए कई बड़े नामों को आराम, केएल राहुल को कप्तानी

टेस्ट टीम में पुजारा की वापसी, टी20 में उमरान और अर्शदीप नया चेहरा

Hardik Pandya and KL Rahul, old friends and new rivals, catch up before the game, Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants, IPL 2022, Pune, May 10, 2022

केएल राहुल टी20 टीम की अगुवाई करेंगे  •  BCCI

चयनकर्ताओं ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ आगामी टी20 सीरीज़ और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय दलों की घोषणा कर दी है। टी20 टीम में कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। केएल राहुल इस टीम की कमान संभालेंगे, जिसमें हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह इस टीम के नए चेहरे हैं। ऋषभ पंत को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
दीपक चाहर, रवींद्र जाडेजा और सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम में जगह नहीं मिली है। ये तीनों खिलाड़ी चोट के कारण अलग-अलग समय में आईपीएल से बाहर हो गए थे। जहां दीपक को पीठ की चोट है और वह आईपीएल की शुरुआत में ही बिना कोई मैच खेले बाहर हो गए थे। वहीं रवींद्र जाडेजा को पसलियों और सूर्यकुमार यादव को बाएं हाथ में चोट है। भारत के पिछले टी20 सीरीज़ में जो खिलाड़ी दल में शामिल थे, उसमें से मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन बाहर हो गए हैं।
पूरा दल- केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश ख़ान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
वहीं इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली एकमात्र टेस्ट के लिए चेतेश्वर पुजाराकी वापसी हुई है। साउथ अफ़्रीका में ख़राब प्रदर्शन के बाद उन्हें श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज़ से बाहर कर दिया गया था। अब काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर उन्होंने टीम में वापसी की है। चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुएरवींद्र जाडेजा को भी 17 सदस्यीय दल में जगह मिली है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा नए चेहरे हैं। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ यह टेस्ट एक से पांच जुलाई के बीच एज़बेस्टन में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय दल- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा