मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ़्रीका की मेज़बानी करेगा भारत, गुवाहाटी को मिला पहला टेस्ट

BCCI ने बुधवार को भारत की पुरुष टीम का घरेलू अंतर्राष्‍ट्रीय कार्यक्रम जारी किया

The BCCI logo stitched on India's jumper, Australia vs India, WTC final, Day 1, London, June 7, 2023

2 अक्‍तूबर से होगी भारतीय घरेलू अंतर्राष्‍ट्रीय सीज़न की शुरुआत  •  ICC/Getty Images

असम की राजधानी गुवाहाटी भारत में टेस्‍ट की मेज़बानी करने वाला 30वां स्‍टेडियम बनेगा। यहां पर 22 से 26 नवंबर के बीच भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच दूसरा टेस्‍ट खेला जाएगा।
बुधवार को BCCI ने 2025-26 घरेलू अंतर्राष्‍ट्रीय कार्यक्रम की घोषणा की, जहां पर भारत विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के अंतर्गत वेस्‍टइंडीज़ और साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ घरेलू टेस्‍ट सीरीज़ खेलेगा।
इस सीज़न की शुरुआत भारत द्वारा वेस्टइंडीज़ के साथ दो टेस्ट मैचों की मेज़बानी से होगी। टेस्ट मैच अहमदाबाद में 2 से 6 अक्‍तूबर तक और कोलकाता में 10 से 14 अक्‍तूबर तक खेले जाएंगे। साउथ अफ़्रीका के साथ घरेलू सीरीज़ एक महीने बाद शुरू होगी। पहला टेस्ट मैच दिल्ली में 14 से 18 नवंबर तक और दूसरा गुवाहाटी में खेला जाएगा।
भारत और साउथ अफ़्रीका इसके बाद रांची (30 नवंबर), रायपुर (3 दिसंबर) और विशाखापत्तनम (6 दिसंबर) में तीन वनडे मैच खेलेंगे। इसके बाद कटक (9 दिसंबर), मुल्लांपुर (11 दिसंबर), धर्मशाला (14 दिसंबर), लखनऊ (17 दिसंबर) और अहमदाबाद (19 दिसंबर) में पांच टी20 मैच खेलेंगे।
वनडे मैच सभी डे-नाइट होंगे जो 1.30 बजे से शुरू होंगे और टी20 मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे।
इन दो अंतर्राष्‍ट्रीय सीरीज़ के बीच भारत इस साल घर में महिला वनडे विश्‍व कप की भी मेज़बानी करेगा।