मैच (19)
CPL 2024 (2)
SL vs NZ (1)
विश्व कप लीग 2 (4)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PAK vs SA [Women] (2)
AFG vs SA (1)
ख़बरें

वीवीएस लक्ष्मण बने रहेंगे NCA के प्रमुख

उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया जाएगा जो कि सितंबर में समाप्त हो रहा था

VVS Laxman, India's head coach for the series, looks on, India vs Australia, 2nd Men's T20I, Thiruvananthapuram, November 26, 2023

NCA प्रमुख के रूप में वीवीएस लक्ष्मण ने राहुल द्रविड़ की जगह ली थी  •  BCCI

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण का नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) प्रमुख के रूप में कार्यकाल कम से कम एक साल तक बढ़ाया जाएगा। उनका तीन साल का करार अगले महीने सितंबर में समाप्त हो रहा है।
इससे पहले कहा जा रहा था कि लक्ष्मण अगले साल के IPL सीज़न के लिए किसी फ़्रैंचाइज़ी के मुख्य कोच बन सकते हैं। लेकिन लक्ष्मण ने इन सभी संभावनाओं को नकार कर NCA प्रमुख के रूप में कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। उनके साथ उनके सहयोगियों सितांशु कोटक, साईराज बहुतुले और ऋषिकेश कानितकर का भी कार्यकाल बढ़ाया जाएगा।
फ़िलहाल NCA चिन्नास्वामी स्टेडियम में चलता है, लेकिन जल्द ही एक बड़े NCA कैंपस का उद्घाटन बेंगलुरू के बाहरी हिस्से में होने जा रहा है। इसकी नींव 2022 में रखी गई थी। इस कैंपस में 100 पिचें, 45 इनडोर पिचें, तीन अंतर्राष्ट्रीय आकार के मैदान, एक आधुनिक रिहैब सेंटर और एक ओलंपिक साइज़ पूल होगा। इस नए NCA कैंपस के अगले साल से शुरू होने की संभावना है।
लक्ष्मण ने NCA प्रमुख के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह ली थी और दोनों की टीम ने खिलाड़ियों की चोट प्रबंधन, रिहैब प्रक्रिया, एज़ ग्रुप क्रिकेट और महिला क्रिकेट के उभार में महत्वपूर्ण ध्यान दिया है। इसके अलावा इनके कार्यकाल के दौरान कोचिंग कार्यक्रमों पर भी विशेष ज़ोर दिया गया है।
इस बढ़े हुए कार्यकाल में लक्ष्मण की चुनौती इंडिया ए के दौरों को पुनर्जीवित करना है, जो कि पिछले दो सालों में शुरू और बंद होता आ रहा है। द्रविड़ के दो साल के कार्यकाल में COVID की चुनौती के बावजूद नियमित इंडिया ए दौरे होते रहते थे।

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं