भारतीय क्रिकेट में
गौतम गंभीर युग का आगमन हो रहा है और श्रीलंका दौरे से इसकी शुरुआत होगी। T20I से संन्यास ले चुके
रोहित शर्मा और
विराट कोहली को वनडे टीम में जगह तो मिली है, लेकिन दोनों की उम्र 35 साल से ऊपर है। तो वह वनडे या टेस्ट टीम के साथ कब तक रहेंगे?
गंभीर का मानना है कि यह निर्णय इन दोनों खिलाड़ियों को लेना है। लेकिन गंभीर यह भी मानते हैं कि अभी दोनों में बहुत क्रिकेट बाक़ी है और अगर वे अपने फ़िटनेस को बरक़रार रखते हैं तो वह निकट भविष्य में भी वनडे और टेस्ट टीमों का हिस्सा बने रहेंगे।
श्रीलंका रवाना होने से पहले हुए प्रेस कॉन्फ़्रेस में गंभीर ने कहा, "उन्होंने दिखाया है कि वे बड़े मंच और बड़े टूर्नामेंट्स में क्या कर सकते हैं, फिर चाहे वह T20 विश्व कप हो या फिर वनडे विश्व कप। मैं यह निश्चित रूप से कह सकता हूं कि दोनों में बहुत क्रिकेट बाक़ी है। अभी चैंपियंस ट्रॉफ़ी और ऑस्ट्रेलिया का बड़ा दौरा होना है और ये दोनों निश्चित रूप से वहां प्रदर्शन करने को उत्साहित होंगे। अगर उनकी फ़िटनेस बरक़रार रहती है तो वह 2027 वनडे विश्व कप का भी हिस्सा हो सकते हैं।"
हालांकि गंभीर ने यह भी कहा कि यह दोनों खिलाड़ियों का व्यक्तिगत निर्णय होगा कि वे कब तक खेलते हैं। उन्होंने कहा, "मैं उनका निर्णय नहीं ले सकता, यह निर्णय उनको ही लेना है। यह निर्णय खिलाड़ियों को ही लेना होता है कि वह टीम की सफलता में कब तक और कितना योगदान दे सकते हैं। अंत में टीम ही सबसे ज़रूरी है। रोहित और विराट विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और अब भी वह काफ़ी कुछ भारतीय क्रिकेट को दे सकते हैं। कोई भी टीम लंबे समय तक उन्हें अपना साथ रखना चाहेगी।"
कोहली के साथ काम करने को तैयार हैं गंभीर
गंभीर ने इस अवसर पर कोहली के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वे दोनों ही परिपक्व व्यक्ति हैं और उनके बीच वही संबंध हैं, जो दो परिपक्व व्यक्तियों के बीच होने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों का एकमात्र लक्ष्य भारतीय टीम की सफलता है।
गंभीर ने कहा, "यह TRP के लिए सही सवाल है, लेकिन मेरा किसी व्यक्ति के साथ संबंध सार्वजनिक चर्चा का विषय नहीं होना चाहिए। हमारे बीच वही संबंध हैं, जो दो परिपक्व व्यक्तियों के बीच होने चाहिए। मैदान पर तो हर किसी को अपनी टीम, अपनी जर्सी के लिए लड़ने का अधिकार होता है। लेकिन अभी हम भारत और 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। हम निश्चित रूप से एकमत पर होंगे और भारत को गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगे। हम दोनों मैदान से बाहर भी एक अच्छा संबंध रखते हैं और उसी को जारी रखेंगे।"
कोहली और गंभीर की प्रतिद्वंदिता बहुत पुरानी है। IPL 2013 में जब दोनों अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे, तब उनके बीच एक जुबानी जंग देखने को मिली थी और खिलाड़ियों को बीच-बचाव करने आना पड़ा था। IPL 2023 के दौरान ऐसा एक नहीं दो-दो बार फिर हुआ। हालांकि IPL 2024 के दौरान दोनों गलबहियां करते नज़र आएं। तब गंभीर ने कहा था कि वे दोनों बच्चे नहीं हैं और जैसा कि लोग सोचते हैं, सच्चाई उससे बहुत अलग है।
गंभीर ने यह भी बताया कि हाल ही में उन्होंने कोहली से बात भी की है, लेकिन क्या बात हुई है, वे इसके डिटेल्स में नहीं जाएंगे। गंभीर ने कहा, "मेरे कोच बनने की घोषणा के बाद या पहले मेरी विराट से बात हुई या नहीं, क्या बात हुई, कितनी बात हुई, यह सब हेडलाइन के लिए सही है। लेकिन मेरे लिए यह ज़रूरी नहीं है। मेरे लिए ज़रूरी है कि हम दोनों भारत को गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और यही हमारा काम है। वह एक पेशेवर खिलाड़ी और एक विश्व स्तरीय एथलीट हैं और मैंने हमेशा यह बात कही है। एक खिलाड़ी के रूप में मेरे दिल में हमेशा से उनके लिए बहुत सम्मान है और यह आगे भी जारी रहेगा। उम्मीद है कि हम एक साथ अच्छा काम करेंगे।"