मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम वहां तीन वनडे और तीन T20I खेलेगी

Najmul Hossain Shanto flips the coin - he won the toss and asked Rohit Sharma to field, Bangladesh vs India, Champions Trophy, Dubai, February 20, 2025

यह भारत का बांग्लादेश में पहला T20I सीरीज़ होगा  •  ICC/Getty Images

भारतीय टीम छह सफ़ेद गेंद के मैचों के लिए अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी। वहां भारतीय टीम तीन वनडे और इतने ही T20I खेलेगी। यह भारत का बांग्लादेश में पहला द्विपक्षीय T20I सीरीज़ होगा। 2014 के बाद भारत का यह पहला बांग्लादेश दौरा होगा, जब वे दौरे पर सिर्फ़ सीमित ओवर के मैच खेलेंगे।
पहला दो वनडे और आख़िरी दो T20I ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे, वहीं तीसरा वनडे और पहला T20I चटगांव के मोतिउर रहमान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे पहले ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता था। यह दौरा 2025 के T20 एशिया कप के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, जिसकी मेज़बानी भारत करेगा।
भारतीय टीम 13 अगस्त को ढाका पहुंचेगी और 17 अगस्त से वनडे सीरीज़ शुरू होगा। दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 20 और 23 अगस्त को होगा, जबकि 26 अगस्त से T20I सीरीज़ की शुरूआत होगी। 29 और 31 अगस्त को क्रमशः दूसरा और तीसरा T20I खेला जाएगा।
हालांकि सामान्यतया अगस्त में बांग्लादेश में क्रिकेट नहीं खेला जाता है। ऐसा सिर्फ़ दो बार हुआ है, जब बांग्लादेश में अगस्त के महीने में अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ हुआ हो। 2017 में ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर एक टेस्ट मैच अगस्त महीने में खेला था, वहीं 2021 में फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच T20I की सीरीज़ अगस्त महीने में खेली थी। वहीं भारतीय टीम यहां पर 2014 में जून महीने के दौरान तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेल चुकी है, जो कि बांग्लादेश में क्रिकेट के लिए ऑफ़ सीज़न माना जाता है।

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं