अब महाराष्ट्र की तरफ़ से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे पृथ्वी शॉ
पिछले महीने शॉ को मुंबई क्रिकेट से NOC मिल गया था
ESPNcricinfo स्टाफ़
07-Jul-2025
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के अधिकारियों के साथ शॉ • Maharashtra Cricket Association
पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में अब महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने एक बयान जारी करते हुए इसकी पुष्टि की है।
शॉ ने एक बयान में कहा, "अपने करियर के इस पड़ाव पर महाराष्ट्र टीम से जुड़ना मेरे क्रिकेट करियर के विकास में मदद करेगा। मैं मुंबई क्रिकेट संघ का वर्षों से मिले अवसरों और समर्थन के लिए बेहद आभारी हूं।"
महाराष्ट्र क्रिकेट के अध्यक्ष रोहित पवार ने कहा कि शॉ का अंतरराष्ट्रीय और IPL अनुभव क़ीमती होगा और टीम आने वाले सत्रों में "पृथ्वी के इस नए सफर में पूरी मज़बूती से साथ खड़ी" रहेगी।
महाराष्ट्र में शॉ की कप्तानी संभवतः ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे। पिछली रणजी ट्रॉफी में टीम को सात में से केवल दो जीत मिली थी और वे अपने ग्रुप से क्वालिफ़ाई नहीं कर सके। सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफ़ी के ग्रुप चरण में भी 3-3 के जीत-हार का रिकॉर्ड रहा, जिससे टीम पहले दौर में ही बाहर हो गई।
लेकिन विजय हज़ारे ट्रॉफी की एक-दिवसीय प्रतियोगिता में महाराष्ट्र ने अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया और सेमीफ़ाइनल तक अच्छा प्रदर्शन किया, जहां वे विदर्भ से हार गए।
शॉ ने 58 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 46.02 की औसत से 4556 रन बनाए हैं, लेकिन पिछले वर्ष उन्हें ख़राब फ़िटनेस और अनुशासन की कमी के चलते मुंबई रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने आखिरी बार मुंबई के लिए दिसंबर 2024 में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में खेला था। लिस्ट-ए मुकाबलों में उनके नाम 55.72 की औसत और 125.74 के स्ट्राइक रेट के साथ 3399 रन हैं। T20 मैचों में उन्होंने 51.54 के स्ट्राइक रेट और 25.01 की औसत से 2902 रन बनाए हैं। वह IPL 2025 की बड़ी नीलामी में भी नहीं बिके थे।
पिछले महीने, शॉ ने मुंबई से टीम बदलने के लिए NOC मांगा था, जो जून के अंत में उन्हें दे दिया गया। उस समय शॉ ने कहा था, "अपने करियर के इस मोड़ पर मुझे एक और राज्य संघ के अंतर्गत पेशेवर क्रिकेट खेलने का एक अच्छा अवसर मिला है, जो मुझे एक क्रिकेटर के रूप में और अधिक विकसित होने में मदद करेगा।"