28 अप्रैल : दिल्ली कैपिटल्स v कोलकाता नाइट राइडर्स, वानखेड़े स्टेडियम
सुरक्षित XI: ऋषभ पंत (उप कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रोवमन पॉवेल, आंद्रे रसल (कप्तान), कुलदीप यादव, उमेश यादव, खलील अहमद, टिम साउदी
रसल इस सीज़न 200 से ज़्यादा रन और 10 से ज़्यादा विकेट लेने वाले अकेले खिलाड़ी हैं। वह अपनी पुरानी फ़ॉर्म में लौट आए हैं जहां पर वह हर 5.7 गेंद पर छक्का लगा रहे हैं। 2018 से दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ उन्होंने सात पारियों में 45.67 के औसत और 186.39 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं, जबकि सात ही विकेट लिए हैं।
उप कप्तान : ऋषभ पंत
पंत को अभी इस सीज़न अर्धशतक लगाना बाक़ी है, लेकिन उन्होंने पिछली पांच पारियों में 25 रन का स्कोर कम से कम बनाया है। पंत को वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाज़ी पसंद है, जहां उन्होंने आईपीएल आठ पारियों में 47.33 के औसत और 182.05 के स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं।
डेविड वॉर्नर : आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 25 मैचों में 44.36 के औसत और 145.02 के स्ट्राइक रेट से 976 रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल दिल्ली के लिए अच्छा किया है जहां उन्होंने 171.42 के स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए हैं और पावरप्ले में बस एक बार आउट हुए हैं।
श्रेयस अय्यर : कोलकाता के लिए इस सीज़न उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने ही सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने आठ पारियों में 142.52 के स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं। इस टीम के ख़िलाफ़ पिछले मैच में उन्होंने 33 गेंद में 55 रन बनाए थे।
टिम साउदी : कोलकाता के लिए इस सीज़न टिम साउदी ने अच्छा किया है। उन्होंने केवल तीन मैच में आठ विकेट लिए हैं। उन्होंने 2020 से टी20 क्रिकेट में 39 मैचों में 19 के औसत से 39 विकेट लिए हैं।
रोवमन पॉवेल : पॉवेल ने पिछले मैच में ही राजस्थान के ख़िलाफ़ 15 गेंद में 36 रन बनाए थे। सीज़न की खराब शुरुआत के बाद उन्हें इस पारी से आत्मविश्वास मिला होगा। इस साल उन्होंने वेस्टइंडीज़ के लिए छह टी20 खेले हैं और उनमें 187.59 के स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है।
यह एकादश होगा बड़ा दांव : ऋषभ पंत, सैम बिलिंग्स, डेविड वॉर्नर (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसल, अक्षर पटेल, उमेश यादव, खलील अहमद, टिम साउदी, शार्दुल ठाकुर।