मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ENG-W vs WI-W (1)
ख़बरें

मोहसिन ख़ान: मेरे पापा आईसीयू में थे, मैं उनके लिए खेल रहा था

मैच जीताऊ स्पेल के बाद लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ ने मुश्किल बीते पिछले एक साल के बारे में बताया

Mohsin Khan bowled a brilliant final over to defend 10 runs, Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, IPL 2023, Lucknow, May 16, 2023

मोहसिन ख़ान ने आख़िरी ओवर में ज़रूरी 11 रन नहीं बनने दिए  •  BCCI

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन ख़ान ने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ अपने मैच जीताऊ स्पेल को अपने पिता को समर्पित किया है। मोहसिन के पिता मैच से एक दिन पहले तक अस्पताल में भर्ती थे।
मोहसिन ने मैच के आख़िरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए मुंबई को जीत के लिए ज़रूरी 11 रन नहीं बनाने दिए। मैच के बाद उन्होंने कहा "दुख की बात है कि मेरे पिता आईसीयू में थे, उन्हें कल ही छुट्टी मिली, इसलिए ये मैच मैं उनके लिए खेल रहा था।वह शायद टीवी पर मैच देख रहे हों, वह पिछले दस दिनों से आईसीयू में थे। वह बहुत खुश होगें।"
मैच ख़त्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन के दौरान बात करते हुए मोहसिन ने मुश्किल बीते अपने पिछले 12 महीनों के बारे में भी बताया। वर्ष 2022 में अपने पहले आईपीएल सीज़न में मोहसिन ने 5.97 की इकॉनमी के साथ नौ मैचों में 14 विकेट लिए थे, लेकिन उनके कंधे में गंभीर चोट लगी और वे पूरे एक साल तक कोई क्रिकेट नहीं खेल पाए।
आईपीएल 2023 के शुरुआती भाग के लिए वे फ़िट नहीं थे और मुंबई के ख़िलाफ़ हुए मैच में इस सीज़न में सिर्फ़ दूसरी बार गेंदबाज़ी कर रहे थे। अपने पहले मैच में गुजरात टाइटन्स के ख़िलाफ़ उन्होंने तीन ओवरों में 42 रन देकर 1 विकेट लिया था।
मोहसिन ने कहा, "मैं एक साल बाद खेल रहा हूं। मैं बीच में चोटिल हो गया, यह मेरे लिए कठिन समय था। आज मुझे लगा कि जिस तरह से मैंने पिछले साल गेंदबाज़ी की थी, मैंने उसी तरह की गेंदबाज़ी की है, इसलिए मैं बहुत खुश हूं।"
मोहसिन ने अपने पहले दो ओवरों में 21 रन दिए और नेहल वढेरा का विकेट भी लिया। उन्हें आख़िरी ओवर की ज़िम्मेदारी दी गई और उनके सामने टिम डेविड और कैमरून ग्रीन थे । धीमी गेंदों और यॉर्कर के मिश्रण का उपयोग करते हुए मोहसिन ने केवल पांच रन दिए और अपनी टीम को दो महत्वपूर्ण अंक दिलवाने के साथ ही लखनऊ को अंक तालिका में नंबर 3 पर पहुंचा दिया।
मोहसिन ने कहा, "मैं बस वही करने की कोशिश कर रहा था जो मैं नेट प्रैक्टिस में करता हूं। यह मेरी ताक़त है। मैंने बस इसका पालन किया।क्रुणाल (पांड्या) भाई भी आए और मुझे बताया कि क्या करना है। मैंने उनसे कहा, 'भैया, मैं वही करूंगा जो मैं अब तक करता आया हूं।"मैं बस अपने आप को शांत रखने की कोशिश कर रहा था और स्कोरकार्ड की ओर नहीं देख रहा था। मैंने बस सोचा था कि मुझे सिर्फ़ छह गेंदें डालनी हैं। मैं रनों को भी नहीं देख रहा था कि उन्हें 10 रन चाहिए या 11 रन। मैं बस ये सोच रहा था कि मुझे छह अच्छी गेंदें डालनी हैं। चूंकि विकेट पर गेंद रुक कर आ रही थी इसलिए मैंने सोचा कि मैं धीमी गेंदें फेंकूंगा। पहली दो गेंदों पर बल्लेबाज़ बीट हुए। मैं यॉर्कर की कोशिश भी कर रहा था और गेंद थोड़ा रिवर्स स्विंग भी हो रहा था।"
मोहसिन ने कहा कि अहमदाबाद में ख़राब प्रदर्शन के बावजूद, मुंबई के ख़िलाफ़ मैच में चुने जाने के लिए वह एलएसजी टीम प्रबंधन के शुक्रगुज़ार हैं । उन्होंने कहा, "मैं टीम द्वारा मुझ पर दिखाए गए विश्वास के लिए भी बहुत आभारी हूं। मेरा पिछला मैच अच्छा नहीं था, लेकिन उन्होंने मुझे इस मैच में खिलाया। विशेष रूप से गौतम (गंभीर) सर, विजय (दहिया) सर और बाक़ी सहयोगी स्टाफ़ का, जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया और मुझे खिलाया।"
केएल राहुल के चोटिल होने के बाद लखनऊ की कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभालने वाले क्रुणाल पंड्या ने कहा कि मोहसिन मानसिक रूप से मज़बूत थे।
क्रुणाल ने कहा, "मोहसिन एक ऐसे शख़्स हैं जिनका दिल वाकई में बहुत बड़ा है और अगर इस खेल में आपका दिल बड़ा है, तो आप बहुत आगे तक जाते हैं।" क्रुणाल ने बताया "उसके लिए वाक़ई में बहुत खुश हूं। उसने पिछले एक साल में कोई क्रिकेट नहीं खेला और वह एक बहुत ही गंभीर सर्जरी से गुजरा। और फिर यहां आकर सीधे इतने ज़्यादा दबाव वाली स्थिति में आईपीएल खेलना, यह दिखाता है कि वह मानसिक रूप से कितना मज़बूत है।"
लखनऊ और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों के 15 अंक हो गए हैं लेकिन लखनऊ नेट रन रेट में चेन्नई से पीछे हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। अगर लखनऊ 20 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ ईडन गार्डन्स में होने वाले अपने आख़िरी में जीत जाती है तो प्लेऑफ़ में जगह बना लेगी।