मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ENG-W vs WI-W (1)
ख़बरें

डुप्लेसी: नरायण के एक ओवर में दो विकेट, मैच का टर्निंग प्वाइंट था

RCB ने दो विकेट पर 137 से 155 रन पर गंवाए छह विकेट और KKR से एक रन से हारी

फ़ाफ़ डुप्‍लेसी ने अपनी टीम की लड़ाई की तारीफ़ की है लेकिन कहा कि कभी-कभी, महत्वपूर्ण क्षणों में आपको जीत से मिलने वाली स्पष्टता और आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है और यहीं पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) नाखून चबा देने वाले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से एक रन से हार झेली।
223 रन का पीछा करते हुए RCB एक समय 11 ओवर में दो विकेट पर 137 रन बना चुकी थी। विल जैक्‍स और रजत पाटीदार के बीच 102 रन की साझेदारी हो चुकी थी, जिससे पावरप्‍ले में दो विकेट गंवाने के बाद भी टीम मैच में बनी हुई थी।
लेकिन आंद्रे रसल ने एक ही ओवर में दोनों बल्‍लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया और अगले ओवर में कैमरन ग्रीन और महिपाल लोमरोर को सुनील नारायण ने पवेलियन भेज दिया। जैक्‍स, पाटीदार और लोमरोर बड़े शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए। इसकी वजह से RCB को इस सीज़न आठ मैचों में सातवीं हार के लिए विवश होना पड़ा।
डुप्‍लेसी ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगा कि आप देख सकते हैं अंत में जब आप मैच नहीं जीत रहे होते हैं तो स्‍पष्‍टता की कमी रहती है। मुझे लगता है कि हम बहुत अच्‍छा खेले और मैच को क़रीब ले गए और मेरे लिए नारायण का वह ओवर टर्निंग प्‍वाइंट रहा जहां पर उन्‍होंने दो विकेट लिए।"
डुप्‍लेसी ने बल्‍लेबाज़ों के लगातार बाउंड्री लगाने के प्रयास पर कहा, "मुझे लगता है कि यहीं पर मैच बदल गया। ऐसा महसूस नहीं होता कि खुद को समय देने के लिए अधिक समय था।"
"बिल्‍कुल, आपके पास इम्‍पैक्‍ट खिलाड़ी नियम की वजह से अतिरिक्‍त बल्‍लेबाज़ होता है तो बल्‍लेबाज़ी क्रम थोड़ा लंबा होता है, लेकिन आमतौर पर जब खिलाड़ी आते हैं और सात या छह बॉल लेते हैं और छह पर छह रन बनाते हैं तो आप जानते हैं 230, 240, 250 रनों का पीछा करते हुए आपके पास अधिक करने को कुछ नहीं होता। तो यह मुश्किल है।"
"लेकिन मुझे लगता है ख़ासतौर पर जैसा मैंने कहा, नारायण के ओवर से पहले हमें बड़ा ओवर मिल गया था और तब थोड़ी जीत की किरण दिखने लगी थी। आप हमेशा नारायण के ख़‍िलाफ़ मैचअप के तौर पर खेल सकते हो।"
"तो मेरा मतलब है मैं इसी के बारे में बात कर रहा हूं कि यही वह पल हैं जहां पर अगर आप मैच जीत रहे हो और आप में टीम को जीत दिलाने का आत्‍मविश्‍वास है तो उस समय पिच के मध्य में फ़ैसले लेने में स्‍पष्‍टता होती है।"
डुप्‍लेसी ने RCB के मैदान पर लड़ने की क्षमता दिखाने की तारीफ़ की। उन्‍होंने कहा, "जिस तरह से हम मैदान पर लड़े, मुझे आज लड़कों पर बहुत गर्व है। मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में पहली बार 222 रन बनने के बाद भी कुछ बड़े ओवर हमने निकाले लेकिन अंत में मैच हार गए।"
"हर कोई यह सुनिश्चित करने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा था कि हमें उन्हें ऐसे स्‍कोर तक रखना है जिससे हम इसको पा सकें। और ऐसा हमने किया। हमें लगा था कि यह पार स्‍कोर था और हम पावरप्‍ले में अधिक कोशिश और आक्रमण करना चाहते थे, जो मुझे लगता है पावरप्‍ले में आपको करना पड़ेगा।"
डुप्‍लेसी ने कहा, "मुझे लगता है कि जब फ़ील्‍ड अंदर होती है तो आपको अधिक कोशिश करनी पड़ेगी और अधिक से अधिक रन निकालने होंगे, फ‍िर चाहे दो या तीन विकेट गिर जाएं। लेकिन फ‍िर मध्‍य ओवर आते हैं जहां पर आप स्‍कोरबोर्ड को देख सकते हैं और जान सकते हैं कि आपको क्‍या करने की ज़रूरत है।"