पिछले सीज़न की असफलताओं को भूला इस सीज़न कमाल करना चाहेगी MI और CSK
चेपॉक की धीमी पिच पर होने वाले इस मुक़ाबले में जाने क्या हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
ESPNcricinfo स्टाफ़
22-Mar-2025
हार्दिक की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार इस मैच में MI की कप्तानी करेंगे • Mumbai Indians
टीम न्यूज़
MI के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अभी भी पूरी तरह से फ़िट नहीं हैं और वह पहले कुछ मैच मिस करने वाले हैं। वहीं CSK के ख़िलाफ़ MI की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे क्योंकि हार्दिक पंड्या पिछले सीज़न धीमे ओवर गति रेट के चलते पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।
CSK के सभी खिलाड़ी इस मैच के लिए उपलब्ध होंगे, पिछले सीज़न डेवन कॉन्वे चोट के चलते CSK का हिस्सा नहीं थे लेकिन इस सीज़न वह कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी का आग़ाज़ करते दिखाई दे सकते हैं।
पिच रिपोर्ट
चेन्नई की एम ए चिदंबरम की पिच अमूमन स्पिन को मददगार रहती है। हालांकि 2024 से इस मैदान पर अब तक कुल 10 T20 मैच खेले गए हैं, जिसमें सात बार बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 169/7 रहा है, वहीं इस अवधि में इस मैदान पर सबसे न्यूनतम 175 के स्कोर का बचाव किया गया है। इस दौरान तीन बार 190 या उससे अधिक का स्कोर बना है जिसमें दो बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि सात बार बने 190 से कम के स्कोर में बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत मिली है। ऐसे में यहां पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा।
संभावित XII
चेन्नई सुपर किंग्स : डेवन कॉन्वे/रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, सैम करन, रवींद्र जाडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मतिशा पतिराना/नेथन एलिस, ख़लील अहमद
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिन्ज़, राज बावा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मुजीब-उर-रहमान/कर्ण शर्मा, ट्रेंट बॉल्ट, सत्यनारायण राजू/ कॉर्बिन बॉश