प्लेऑफ़ का दावा मज़बूत करने GT के ख़िलाफ़ उतरेगी DC
GT प्लेऑफ़ में पहुंचने से सिर्फ़ एक जीत दूर है जबकि DC को बिना अन्य परिणामों पर निर्भर रहे प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए तीनों मुक़ाबले जीतने हैं
ESPNcricinfo स्टाफ़
17-May-2025
IPL 2025 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने घर पर गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ उतरेगी। प्लेऑफ़ की दावेदारी के लिहाज़ से यह मुक़ाबला बेहद अहम है क्योंकि एक जीत GT को प्लेऑफ़ में पहुंचा देगी जबकि DC को बिना किसी अन्य परिणाम पर निर्भर रहे प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए तीनों मैच जीतना ज़रूरी है । एक नज़र इस मैच से संबंधित टीम न्यूज़, संभावित XII और पिच रिपोर्ट पर डालते हैं।
टीम न्यूज़ और संभावित XII
DC के पास मिचेल स्टार्क और जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क नहीं हैं। हालांकि उन्होंने मुस्तफ़िज़ुर रहमान को अपने दल में शामिल किया है लेकिन मुस्तफ़िज़ुर 24 मई तक के लिए ही उनके पास उपलब्ध हैं। मुस्तफ़िज़ुर के मैच से पहले भारत पहुंचने की संभावना है लेकिन यह देखना होगा कि वह मैच के लिए उपलब्ध रहते हैं या नहीं। बहरहाल DC के लिए एक अच्छी ख़बर यह है कि फ़ाफ़ डुप्लेसी उनके लिए पूरे सीज़न उपलब्ध हैं। ट्रिस्टन स्टब्स भी DC के लिए लीग स्टेज तक के लिए ही उपलब्ध रहेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स संभावित XII : फ़ाफ़ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), के एल राहुल, समीर रिज़वी, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार, दुश्मांता चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
GT के पास जॉस बटलर और कगिरो रबाडा केवल प्लेऑफ़ तक के लिए उपलब्ध हैं। वहीं प्लेऑफ़ के लिए GT ने बटलर की जगह कुसल मेंडिस को अपने दल में शामिल किया है।
गुजरात टाइटंस संभावित XII : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, शाहरुख़ ख़ान, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, अरशद ख़ान, जेराल्ड कोएत्ज़ी/कगिसो रबाडा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
पिच और परिस्थितियां
IPL 2024 से अगर बात करें तो दिल्ली में पहले बल्लेबाज़ी करना टीमों को अधिक रास आया है। इस अवधि में दिल्ली में खेले गए कुल नौ मुक़ाबलों में सात बार जीत पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को हासिल हुई है। वहीं यहां पर न्यूनतम 204 का स्कोर डिफ़ेंड किया गया है जबकि सबसे सफल चेज़ 164 के लक्ष्य को किया गया है। दिल्ली में इस सीज़न चार मैच खेले गए हैं और चार में से तीन मुक़ाबलों में 185 से अधिक रन बने हैं। शनिवार को दिल्ली में तापमान अधिकतम 40 डिग्री तक रहने का अनुमान है।