IPL 2025 : नूर अहमद ने जमाया पर्पल कैप पर क़ब्ज़ा, ऑरेंज कैप पर अब भी पूरन
जानिए CSK vs RCB मैच के बाद लीडरबोर्ड में क्या बदलाव हुए
ESPNcricinfo स्टाफ़
29-Mar-2025
अहमद का शानदार फ़ॉर्म जारी है • BCCI
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाएं हाथ के कलाईयों के स्पिनर नूर अहमद/a> ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के ख़िलाफ़ मैच में तीन विकेट लेकर IPL 2025 के पर्पल कैप पर क़ब्ज़ा जमा लिया है। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के शार्दुल ठाकुर को पछाड़कर इस कैप पर क़ब्ज़ा जमाया। ठाकुर ने गुरूवार को ही चार विकेट हासिल कर पर्पल कैप को अपना बनाया था। वहीं LSG के निकोलस पूरन और मिचेल मार्श अभी भी ऑरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष पर हैं, जबकि रचिन रवींद्र की शीर्ष-5 में एंट्री हुई है।
एमएस धोनी के स्टंपिंग की मदद से नूर अहमद ने पहले फ़िल सॉल्ट को आउट किया और फिर विराट कोहली भी उनका शिकार बने। इसके बाद उन्होंने लियम लिविंगस्टन को आउट कर पर्पल कैप को अपना बना लिया। इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ मैच में नूर ने चार विकेट लिए थे। नूर के नाम अब सात विकेट हो गए हैं, जबकि ठाकुर के नाम छह विकेट हैं। RCB के जॉश हेज़लवुड ने भी इस मैच में तीन विकेट लेकर पर्पल कैप लीडरबोर्ड के शीर्ष तीन में प्रवेश कर लिया है। हेज़लवुड ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ पहले मैच में दो विकेट लिया था और उनके नाम पांच विकेट हो चुके हैं।
दो मैचों में क्रमशः 145 और 124 रन बनाकर निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में शीर्ष दो पर बने हुए हैं। 114 रन बनाकर ट्रैविस हेड तीसरे स्थान पर हैं।
IPL 2025 में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट