मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

पार्थिव पटेल बतौर कोचिंग स्टाफ़ जुड़ेंगे गुजरात टाइटंस के साथ

आशीष नेहरा के नेतृत्व वाली कोचिंग टीम में पार्थिव कई भूमिका निभाएंगे

Parthiv Patel cuts the ball away, Mumbai Indians v Royal Challengers Bangalore, IPL 2019, Mumbai, April 15, 2019

कट शॉट खेलते हुए पार्थिव पटेल  •  BCCI

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल बतौर कोचिंग स्टाफ़ गुजरात टाइटंस (GT) के साथ जुड़ने जा रहे हैं। ESPNcricinfo को जानकारी मिली है कि आशीष नेहरा के नेतृत्व वाली कोचिंग टीम में पार्थिव कई भूमिका निभाएंगे। जिसमें सहायक कोच के साथ-साथ वह टैलेंट स्काउट भी रहेंगे।
2020 में संन्यास लेने के बाद पार्थिव पहली बार IPL में कोचिंग करते नज़र आएंगे। इससे पहले 2023 तक पार्थिव तीन सीज़न तक टैलेंट स्काउट रह चुके हैं, हालांकि 2023 में ILT20 के पहले सीज़न में वह MI एमिरेट्स के बल्लेबाज़ी सलाहकार भी रहे हैं। संयोग ये है कि एक और पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में कोचिंग करते नज़र आएंगे।
39 वर्षीय पार्थिव 2008 से लेकर 2019 के बीच IPL की छह अलग-अलग फ़्रैंचाइज़ी के साथ खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम तीन ख़िताबी जीत भी है। 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दो बार मुंबई इंडियंस (MI) के साथ 2015 और 2017 में वह चैंपियन टीम का हिस्सा थे। IPL के 139 मैचों में पार्थिव ने 120 से ज़्यादा स्ट्राइक रेट से 2848 रन बनाए हैं, वह ज़्यादातर बतौर सलामी बल्लेबाज़ खेला करते थे।
GT जो लगतार दो बार फ़ाइनल में पहुंचने के बाद (2022 में विजेता), पिछली बार 2024 में सातवें पायदान पर थी - इस टीम के साथ पार्थिव का जुड़ना निर्णायक साबित हो सकता है। GT के कोचिंग स्टाफ़ में नेहरा (प्रमुख कोच), विक्रम सोलंकी (क्रिकेट निदेशक) और आशीष कपूर (सहायक कोच) शामिल हैं। पूर्व साउथ अफ़्रीकी दिग्गज गैरी कर्स्टन भी 2022 से 2024 तक GT के कोचिंग स्टाफ़ में शामिल थे लेकिन पाकिस्तान के सीमित ओवर कोच बनने के बाद उन्होंने GT को अलविदा कह दिया था।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं।