RCB के ख़िलाफ़ मुक़ाबले से पहले डी कॉक KKR से जुड़ने को तैयार
हालांकि KKR को अभी भी मोईन अली की पुष्टि का इंतज़ार है
ESPNcricinfo स्टाफ़
14-May-2025 • 3 hrs ago
Quinton de Kock के साथ ही स्पेंसर जॉनसन का भी दोबारा दल से जुड़ना तय है • BCCI
साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ करो या मरो मुक़ाबले से दो दिन पहले गुरुवार को बेंगलुरु में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दल के साथ जुड़ सकते हैं। मंगलवार शाम तक डी कॉक की उपलब्धता पर संशय बना हुआ था लेकिन उन्होंने लीग के अंतिम चरण के लिए ख़ुद की उपलब्धता की पुष्टि कर दी है जो कि 17 मई से तीन जून तक खेला जाएगा।
ESPNcricinfo को पता चला है कि स्पेंसर जॉनसन सहित KKR के अधिकतर विदेशी खिलाड़ियों ने लीग के अंतिम चरण के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है। हालांकि उन्हें अभी भी मोईन अली की पुष्टि का इंतज़ार है।
आंद्रे रसल और सुनील नारायण उन विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जो बुधवार दोपहर को सबसे पहले बेंगलुरु पहुंचेंगे। दोनों ही खिलाड़ियों ने संभावित तौर पर दुबई से बेंगलुरु के लिए सुबह की फ़्लाइट ली है। टूर्नामेंट को स्थगित करने के बाद यह दोनों खिलाड़ी वहीं ठहरे हुए थे और टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने की संभावना को देखते हुए वे वेस्टइंडीज़ नहीं गए थे।
अधिकतर भारतीय खिलाड़ी बुधवार शाम से बेंगलुरु पहुंचने लगेंगे। RCB के ख़िलाफ़ मुक़ाबले से पहले गुरुवार और शुक्रवार की शाम को KKR की टीम के लिए दो अभ्यास सत्र आयोजित किए जाएंगे।