IPL बनाम देश : बटलर, बेथेल और जैक्स के सामने खड़ी हुई दुविधा
ये खिलाड़ी लीग मैचों के लिए तो उपलब्ध रहेंगे, लेकिन प्लेऑफ़ में खेलना तय नहीं
ESPNcricinfo स्टाफ़
13-May-2025
बटलर ने GT के लिए इस सीज़न शानदार खेल दिखाया है • BCCI
जॉस बटलर, जेकब बेथेल और विल जैक्स के IPL 2025 के प्लेऑफ़ मैचों में खेलने पर संशय लग चुका है क्योंकि उन्हें वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एकदिवसीय सीरीज़ के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया है।
इंग्लैंड के खिलाड़ी IPL स्थगित होने के बाद स्वदेश वापस लौट गए थे, लेकिन उनके शनिवार को टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने से पहले लौटने की उम्मीद है। लेकिन नई तारीखों की वजह से बटलर (गुजरात टाइटंस-GT), बेथेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-RCB) और जैक्स (मुंबई इंडियंस-MI) क्लब और देश के बीच टकराव का सामना कर रहे हैं।
संबंधित
IPL 2025 की 17 मई से दोबारा होगी शुरुआत, 3 जून को खेला जाएगा फ़ाइनल
बुधवार को GT दल के साथ फिर से जुड़ेंगे कोएत्ज़ी और बटलर
गुरूवार तक KKR टीम से जुड़ जाएंगे रसल, नारायण और अन्य विदेशी खिलाड़ी
IPL 2025 के बचे मैचों के लिए SRH से जुड़ सकते हैं कमिंस और हेड
यानसन का भारत आना तय, PBKS को स्टॉयनिस और इंग्लिस की वापसी का इंतज़ार
ESPNcricinfo को पता चला है कि बेथेल भारत लौटेंगे और RCB के अगले दो मुक़ाबलों में हिस्सा लेंगे, लेकिन लखनऊ में होने वाले अंतिम लीग मैच से पहले स्वदेश लौट जाएंगे और एजबेस्टन में पहले वनडे से पहले बर्मिंघम रिपोर्ट करेंगे। जैक्स और बटलर की यात्रा योजनाओं की मंगलवार शाम तक पुष्टि नहीं हो सकी थी, लेकिन उम्मीद है कि वे भी थोड़े समय के लिए IPL में लौटेंगे और फिर वनडे सीरीज़ के लिए स्वदेश लौट जाएंगे।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने नवंबर की IPL बड़ी नीलामी से पहले यह वादा किया था कि जिन इंग्लिश खिलाड़ियों के पास केंद्रीय अनुबंध है, वे 2025 में IPL के लिए पूरी तरह उपलब्ध रहेंगे। इसकी वजह से बेथेल को 22 मई से ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया। लेकिन यह वादा IPL की मूल तारीखों तक ही सीमित था।
इंग्लैंड ने मंगलवार को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज़ के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जो 29 मई से शुरू होगी। IPL के नए शेड्यूल के अनुसार ग्रुप चरण का आख़िरी मैच 27 मई को होगा, जबकि प्लेऑफ़ 29 मई से शुरू होकर 3 जून तक चलेंगे। GT, RCB और MI सभी प्लेऑफ़ में पहुंचने की स्थिति में हैं।
मंगलवार को ECB के प्रवक्ता ने कहा, "अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मूल IPL तारीख़ों के आधार पर जारी किए गए हैं, इसलिए अगर कोई विस्तार होता है, तो हमें इसकी समीक्षा करनी होगी। हम BCCI और IPL के साथ मिलकर स्थिति पर काम करेंगे।"
जोफ़्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स-RR) और जेमी ओवर्टन (चेन्नई सुपर किंग्स-CSK) को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है, हालांकि उनकी टीमें प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। RCB के दो अन्य इंग्लिश खिलाड़ियों लियम लिविंगस्टन और फ़िल सॉल्ट को एकदिवसीय टीम से बाहर कर दिया गया है। हालांकि सॉल्ट को 6 जून से शुरू होने वाली T20आई सीरीज़ के लिए टीम में जगह मिली है।
वेस्टइंडीज़ की एकदिवसीय टीम में भी दो खिलाड़ी हैं, जिन पर इस टकराव का असर पड़ सकता है। रोमारियो शेफ़र्ड (RCB) और शरफेन रदरफ़ोर्ड (GT)। शमार जोसेफ़ भी एकदिवसीय टीम और IPL दोनों में शामिल हैं, लेकिन उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के प्लेऑफ़ में पहुंचने की संभावना बेहद कम है।
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वेस्टइंडीज़ की यह सीरीज़ विश्व कप 2027 क्वालिफ़िकेशन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों टीमें रैंकिंग में आठवें और नौवें स्थान पर हैं। हमने वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड (CWI) से भी इस संबंध में उनकी प्रतिक्रिया मांगी है।
4.12pm GMT, 13 मई: यह स्टोरी तब अपडेट की गई जब पता चला कि यह तिकड़ी संभवतः IPL प्लेऑफ़ के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी।