IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को
अपने घर का मुक़ाबला शुक्रवार को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलना है। RCB यह मुक़ाबला जीतकर शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं SRH के पास अब ट्रैविस हेड की भी सेवाएं होंगी। ऐसे में दोनों टीमों में विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ों की कोई कमी नहीं होगी। तो चलिए इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज़, संभावित XII और पिच परिस्थिति पर एक नज़र डालते हैं।
टीम न्यूज़ और संभावित XII
RCB से ख़बर है कि
फ़िल सॉल्ट और उनके कप्तान
रजत पाटीदार पूरी तरह से फ़िट हो गए हैं और अगला मुक़ाबला खेलने उतरेंगे। जॉश हेज़लवुड अभी ऑस्ट्रेलिया में ही हैं और शायद ही अब वह आने वाले मुक़ाबलों में खेलते दिखें।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फ़िल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (c), जितेश शर्मा, रोमारियो शेफ़र्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा
दूसरी ओर SRH की ओर से
मोहम्मद शमी भी खेलते दिख सकते हैं। उनकी फ़िटनेस पर कुछ सवाल थे लेकिन टीम के गेंदबाज़ी कोच जेम्स फ़्रैंकलिन ने मैच से एक दिन पहले पत्रकार वार्ता में कहा है कि उन्हें टीम संतुलन की वजह से नहीं खिलाया जा रहा था। वहीं
ट्रैविस हेड को भी फ़िट घोषित कर दिया गया है। वहीं बच्चे के जन्म की वजह से पिछला मैच नहीं खेले
जयदेव उनादकट भी दोबारा टीम से जुड़ गए हैं।
सनराइज़र्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नीतीश रेड्डी, हाइनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, इशान मलिंगा, जयदेव उनादकट
LSG-SRH मैच काली मिट्टी पर खेला गया था। शुक्रवार का यह मैच लाल मिट्टी पर खेला जाएगा। इसका मतलब है कि यहां पर और अधिक बाउंस होगा, साथ ही टर्न भी काफ़ी देखने को मिलेगी। RCB को इस बात का भी फ़ायदा मिलेगा कि उनके कोच एंडी फ़्लॉवर इस मैदान से अच्छी तरह वाकिफ़ हैं, क्योंकिक वह दो सीज़न तक LSG के कोच रहे थे और क्रुणाल भी उनके निर्देशन में खेले थे।