तेज़स्वी MI के सामने टूर्नामेंट से बाहर हुई RR
रोहित, सूर्यकुमार, हार्दिक और कर्ण के प्रदर्शन के दम पर MI पहुंची अंक तालिका के शीर्ष पर
ESPNcricinfo स्टाफ़
01-May-2025
रोहित शर्मा, रयान रिकलटन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या की चौकड़ी के कमाल के प्रदर्शन के बाद कर्ण शर्मा के नायाब प्रदर्शन की बदौलत IPL 2025 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के सफ़र को इस सीज़न समाप्त कर दिया है। यह जयपुर में एक दशक बाद MI को मिली पहली जीत है। 100 रनों से मिली इस जीत के साथ MI अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
RR के पास करने को बहुत कम था। पिछले मैच में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी पहले ही ओवर में आउट हुए तो दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल भी अगले ही ओवर में आउट हो गए थे। यहां से एक साझेदारी की ज़रूरत थी लेकिन RR के बल्लेबाज़ों ने आक्रमण को अहमियत दी। ऐसा कोई बल्लेबाज़ नहीं दिखा जिसने अपने विकेट को संभालकर रखे। इम्पैक्ट सब आए कर्ण ने मध्य ओवरों के बीच पूरी तरह से गेम में MI की वापसी करा दी थी। कर्ण ने पहले ध्रुव जुरेल को अपनी फ़्लाइट में फंसाया और बाक़ी के पुछल्ले बल्लेबाज़ों के दो विकेट उनके लिए आसान बात थी।
इससे पहले MI जब टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी तो मैच की शुरुआत में ही उनको एक लक मिल गया था। फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी की एक लेग स्टंप के बाहर पिच हुई गेंद रोहित के पैड पर जाकर लगी थी। ऐसा लगा वह प्लंब थे लेकिन उनके रिव्यू ने उनको बचा लिया था। इसके बाद तो जैसे MI पूरी तरह से RR के गेंदबाज़ों पर हावी हो गई थी। रिकलटन तो एक अलग ही लय में दिख रहे थे। उनके शॉट शुरुआत में मिस टाइम हुए लेकिन जब उन्होंने क्लीन हिट लगाना शुरू किया तो वह अर्धशतक ही लगाकर पवेलियन लौटे। हालांकि तब तक MI 11.5 ओवर में 116 रन बना चुकी थी।
इसके बाद रोहित ने भी प्रयास करना शुरू किया, लेकिन वह अगले ही ओवर में रियान पराग का शिकार बन गए। अंत में भारतीय टीम के दो कप्तान का तमगा हासिल करने वाले सूर्यकुमार और हार्दिक ने बेमिसाल तौर पर बल्लेबाज़ी की और टीम को दो विकेट पर 217 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। इसमें ख़ास बात यह रही कि दोनों बल्लेबाज़ों ने ही 23 गेंद में 48 रन की नाबाद पारी खेली, बस अंतर यह था कि सूर्यकुमार ने दो छक्के अतिरिक्त लगाए थे। यह पहली बार था जब MI के शीर्ष चार बल्लेबाज़ों ने 40 से अधिक का स्कोर किया था।