आंकड़े झूठ नहीं बोलते : रोहित का फ़ॉर्म फिर ख़राब कर सकते हैं RR के तेज़ गेंदबाज़
अगर आर्चर-संदीप के ख़िलाफ़ टिक जाते हैं तो श्रीलंकाई स्पिन जोड़ी के ख़िलाफ़ कमाल कर सकते हैं सूर्यकुमार
दया सागर
30-Apr-2025 • 16 hrs ago
Rohit Sharma को परेशान करते हैं RR के गेंदबाज़ • Associated Press
IPL 2025 के 50वें मैच में मेज़बान राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पड़ोसी मुंबई इंडियंस (MI) से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। RR को इस सीज़न लगातार तीन क़रीबी व रोमांचक मैचों में हार का सामना करना पड़ा। लगातार पांच हार (कुल मिलाकर छह) और सिर्फ़ तीन जीत के साथ RR की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ़ MI की टीम की शुरुआत सीज़न में बेहद ख़राब रही थी, लेकिन लगातार पांच जीत के बाद वे 12 अंकों के साथ अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक 29 मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें RR को 14 जबकि MI को 15 मैचों में जीत मिली है। हालांकि जयपुर के घरेलू मैदान पर RR का पलड़ा भारी है और उन्होंने वहां पर MI को आठ में से छह मैचों में हराया है। आख़िरी बार RR को जयपुर में MI के ख़िलाफ़ लगभग 13 साल पहले 2012 में कोई हार मिली थी। कुल मिलाकर घरेलू मैदान पर RR का पलड़ा भारी है।
रोहित को पानी पिलाते नज़र आ सकते हैं RR के तेज़ गेंदबाज़
शुरुआती कुछ मैचों में अपने बल्ले से निराश करने वाले रोहित शर्मा ने लगातार दो अर्धशतक लगाकर फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ मैच में वह फिर से सस्ते में आउट हुए। RR के ख़िलाफ़ मैच में रोहित फ़ैंस को फिर से निराशा देखने को मिल सकती है क्योंकि RR के तेज़ गेंदबाज़ रोहित को पानी पिलाते हुए नज़र आते हैं।
संदीप शर्मा ने रोहित को IPL में पांच बार आउट किया है, जबकि रोहित उन पर सिर्फ़ 86 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। वहीं जोफ़्रा आर्चर ने तो रोहित को तीन में से दो IPL पारियों में आउट किया है, जबकि रोहित उन पर सिर्फ़ 60 के स्ट्राइक रेट और 1.5 की औसत से रन बना पाते हैं। फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने भी रोहित को चार में से दो T20 पारियों में आउट किया है, जबकि फ़ारूक़ी के ख़िलाफ़ भी रोहित सिर्फ़ 48 के स्ट्राइक रेट और पांच की औसत से रन बना पाते हैं।
RR के ख़िलाफ़ ही रोहित का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है और इस टीम के ख़िलाफ़ वह सिर्फ़ 19.5 की औसत और सिर्फ़ 124 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं, जिसमें 28 पारियों में सिर्फ़ दो अर्धशतक शामिल है। जयपुर में तो रोहित का प्रदर्शन और भी बिगड़ जाता है और वह इस मैदान पर सिर्फ़ 5.2 की औसत से रन बना पाते हैं, जो कि औसत की दृष्टि से रोहित के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण मैदान है।
सूर्यकुमार को भी रहना होगा सावधान
सूर्युकमार यादव इस सीज़न MI के सबसे सफल बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने तीन अर्धशतकों की मदद से 61 की औसत और लगभग 170 के स्ट्राइक रेट 427 रन बनाए हैं। हालांकि रोहित की तरह सूर्यकुमार को भी आर्चर और संदीप से सावधान रहना होगा। संदीप, सूर्यकुमार को आठ में से चार IPL पारियों में आउट कर चुके हैं, जबकि सूर्यकुमार उन पर 103 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इसके अलावा आर्चर ने भी सूर्यकुमार को तीन बार T20 मैचों में आउट किया है।
हालांकि अगर सूर्यकुमार इन दोनों तेज़ गेंदबाज़ों को आसानी से झेल लेते हैं, तो श्रीलंकाई स्पिन जोड़ी के ख़िलाफ़ वह अपनी बल्लेबाज़ी का जलवा दिखा सकते हैं। वनिंदु हसरंगा के सामने सूर्यकुमार 185 के स्ट्राइक रेट और 111 की औसत से रन बनाते हैं, जबकि महीश तीक्षणा के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 155 है। तीक्षणा आठ T20 पारियों में कभी भी सूर्यकुमार को आउट नहीं कर पाए हैं, जबकि हसरंगा ने आठ पारियों में एक बार ऐसा किया है।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95