बुमराह के शानदार कैच के साथ समाप्त हुआ मैच, धीमी गति की बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, पुल करना चाहते थे लेकिन ऊपरी किनारा लगा, शॉर्ट फाइन पर दौड़ते बुए बुमराह का शानदार कैच, MI ने जीता लगातार छठा मैच, राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली बनी दूसरी टीम
MI vs RR, 50th Match at जयपुर, IPL, May 01 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए बस इतना ही, अब दीजिए मुझे और निखिल को इजाजत। शुभ रात्रि
रायन रिकलटन [प्लेयर ऑफ़ द मैच]: शानदार अनुभव रहा। इस हफ्ते मेरा परिवार भी यहां आया हुआ है, तो यह हफ्ता और भी ख़ास बन गया। शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन अब हमारी साझेदारी अच्छी तरह क्लिक कर रही है। मौसम को लेकर थोड़ी अनिश्चितता थी, बादल मंडरा रहे थे। आईपीएल में सबसे ज़रूरी बात यही है। हालात के अनुसार ख़ुद को ढालना। टूर्नामेंट के पहले हिस्से में मैं शायद ज़्यादा करने की कोशिश कर रहा था, जिसकी मुझे कीमत चुकानी पड़ी। हमारे पास एक शानदार थिंकटैंक है, सीनियर खिलाड़ी हैं, और मजबूत मैनेजमेंट टीम भी है।
हार्दिक पांड्या, कप्तान MI: हमने जिस तरह बल्लेबाज़ी की, और गेंदबाज़ी में भी जिस तरह सटीकता दिखाई ये वाकई एक परफेक्ट मैच था। हम शायद 15 रन और बना सकते थे। हमारी आपस में बातचीत यही थी कि प्रतिशत के हिसाब से शॉट्स खेलें। सूर्या और मैंने कहा कि यहां शॉट्स की वैल्यू है। रोहित और तिलक [रायन] ने भी उसी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की। मुझे लगता है यह शानदार था। यह कभी इस बात पर निर्भर नहीं करता कि किसे मौक़ा मिला, बल्कि इस पर होता है कि उस स्थिति में क्या ज़रूरी है। लोग अब फिर से बल्लेबाज़ी के मूल सिद्धांतों की ओर लौट रहे हैं। एक यूनिट के तौर पर हमने जिस तरह बल्लेबाज़ी की, वो असली बल्लेबाज़ी थी। मैं नहीं जानता किन-किन गेंदबाज़ों का नाम लूं। हर कोई अपने रोल को लेकर स्पष्ट है। हम सीधी और साधारण क्रिकेट खेल रहे हैं, और वही हमारे लिए काम कर रही है। हम हर मैच को एक-एक करके देखना चाहते हैं, और विनम्र व अनुशासित रहना चाहते हैं।
रियान पराग, कप्तान RR: मुंबई इंडियंस ने जिस तरह बल्लेबाज़ी की, उसके लिए उन्हें श्रेय देना होगा। उन्होंने विकेट नहीं गंवाए। हां, 190-200 का स्कोर आदर्श होता। हमें अच्छी शुरुआत मिल रही है, लेकिन उसके बाद मिडिल ऑर्डर जैसे मैं और ध्रुव को जिम्मेदारी लेनी होगी। हमने बहुत सी चीज़ें सही भी की हैं और गलत भी। कई छोटी-छोटी गलतियां हुई हैं। हम उन पर ध्यान देना चाहते हैं, और जो अच्छी चीज़ें की हैं, उन पर भी फोकस बनाए रखना चाहते हैं।
11:08 PM: इस मैच में टॉस के अलावा और कहीं भी राजस्थान की टीम आगे नहीं दिखी। रोहित और रिकलटन ने बल्ले से शानदार शुरुआत दिलाई थी मुंबई को। पहले पांच में से चार मैच हारने के बाद मुंबई ने लगातार छठा मैच जीता और अब वे अंक तालिका में शीर्ष पर हैं। हार्दिक और सूर्यकुमार की पारियां ने मुंबई को 200 के पार पहुंचाया था। इसके बाद राजस्थान की बल्लेबाजी ने काफी ज्यादा निराश किया। लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के कारण वे कभी स्कोर का पीछा करते हुए दिखे ही नहीं।
समय हुआ है टाइमआउट का
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट की ओर खेला
फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, लांग ऑफ के पास खेला
बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, डीप कवर की ओर खेला
फुलर गेंद स्टंप पर, लांग ऑन की ओर खेला
स्टंप पर फुलर गेंद, कवर की ओर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद, स्लॉग के प्रयास में चूके
ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ, जाने दिया कीपर के पास
एक और शॉर्ट पिच शरीर पर, कुछ समझ नहीं आया, शरीर पर लगकर ऑफ साइड में गई गेंद
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, मिडविकेट की ओर खेला
शरीर पर बाउंसर, जाने दिया कीपर के पास
बाउंसर शरीर पर, पोजीशन में नहीं थे रोकने के, कंधे पर लगकर फाइन लेग की ओर गई
लेग स्टंप पर फुलटॉस, डीप स्क्वायर लेग की ओर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ, बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेला
फुलर गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में, ड्राइव किया लांग ऑफ के पास
बैक ऑफ लेंथ लेग स्टंप की लाइन में, पुल कर दिया डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर
फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, सामने की ओर खेला सीधे बल्ले से, तिलक वहां पहुंचे लेकिन उनके हाथ से गिर गई गेंद
ऑफ स्टंप के बाहर जाकर लेग साइड में बड़ा शॉट लगाने की कोशिश, हवा में उठ गई थी गेंद, डीप मिडविकेट से नमन धीर की लंबी रेस, उनके आगे गिरी गेंद
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ, लांग ऑफ के पास खेला
फुल गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, ड्राइव किया मिडऑफ की ओर
ओवर 17 • RR 117/10