मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
ख़बरें

ICC के नए अध्यक्ष जय शाह के सामने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के आयोजन की चुनौती

36 वर्षीय शाह इस पद पर आसीन होने वाले सबसे युवा ICC अध्यक्ष हैं, उन्हें अगस्त में निर्विरोध चुना गया था

BCCI secretary Jay Shah arrives for the awards, Hyderabad, January 23, 2024

जय शाह इससे पहले BCCI सचिव थे और अभी इस भूमिका में उनके उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं हुई है  •  Associated Press

1 दिसंबर से जय शाह ने बतौर ICC अध्यक्ष अपने कार्यकाल का आग़ाज़ किया है और उनके सामने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के आयोजन स्थल को लेकर बड़ा सवाल है।
इस भूमिका के अपने पहले दिन शाह ने अपने बयान में कहा, "मैं ICC अध्यक्ष की भूमिका निभाने के लिए ख़ुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और ICC के निदेशकों और बोर्ड सदस्यों द्वारा मिले समर्थन और विश्वास के लिए भी आभारी हूं। LA28 ओलंपिक को देखते हुए यह समय इस खेल के लिए बेहद ज़रूरी रहने वाला है और इस दौरान हमारी कोशिश यही होगी कि हम क्रिकेट को दुनिया भर में प्रशंसकों तक पहुंचा सकें।"
"हम उस अहम मोड़ पर हैं जहां हमें विभिन्न प्रारूपों के सहस्तित्व को सुनिश्चित करना है और महिला क्रिकेट में तेज़ी लाना है। वैश्विक स्तर पर क्रिकेट में अपार संभावनाएं हैं और मैं ICC टीम और सदस्यों देशों के साथ मिलकर क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए नए अवसरों को भुनाने की ओर देख रहा हूं।"
36 वर्षीय शाह को इस पद के लिए निर्विरोध चुना गया था और वह इस पद पर आसीन होने वाले सबसे युवा ICC अध्यक्ष हैं। ICC अध्यक्ष बनने से पहले वह BCCI के सचिव की भूमिका निभा रहे थे और अभी तक उस बात की जानकारी नहीं है कि BCCI में उनका उत्तराधिकारी कौन होगा। वह पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल और ICC के कमर्शियल और वित्तीय संबंधी समिति के भी अध्यक्ष रह चुके हैं।
ICC के सामने इस समय बड़ी चुनौती चैंपियंस ट्रॉफ़ी के आयोजन स्थल पर फ़ैसला लेने की है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाना प्रस्तावित है जिसकी शुरुआत 19 फ़रवरी से होनी है। लेकिन सरकार से अनुमति ना मिलने का हवाला देते हुए BCCI के पाकिस्तान जाने से मना करने के चलते अभी तक इस टूर्नामेंट का कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। PCB अब तक पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान में ही आयोजित करने पर अडिग थी क्योंकि उन्होंने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम को हिस्सा लेने के लिए भारत भेजा था। हालांकि इस मसले पर एक समझौता किया जा सकता है, जिसके तहत भारत के सभी मैच किसी तटस्थ जगह पर आयोजित किए जाएंगे। जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।