मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

संदीप लामिछाने यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार

अगली सुनवाई में सज़ा का निर्धारण, ऊपरी अदालत में अपील करेंगे लमिछाने

Sandeep Lamichhane during a practice session, Pallekele, September 3, 2023

अभ्यास सत्र के दौरान लमिछाने  •  Associated Press

रॉयटर्स की एक ख़बर के मुताबिक़ काठमांडू ज़िला अदालत की एक एकल पीठ ने संदीप लामिछाने को दोषी करार दिया है। हालांकि कोर्ट ने कहा है कि घटना के दौरान पीड़िता नाबालिग नहीं थी। मामले की अगली सुनवाई के दौरान लामिछाने की सज़ा तय की जाएगी, वह फ़िलहाल ज़मानत पर हैं।
इस मामले में लामिछाने को 10 साल की सज़ा मिल सकती है। हालांकि लामिछाने के वकील सबिता भंडारी बरल ने कहा है कि वह इसके ख़िलाफ़ उच्च अदालत में अपील करेंगे। बरल ने रॉयटर्स से बातचीत में कहा, "हम इस निर्णय को स्वीकार नहीं करेंगे और इससे हम निराश हैं। हम निश्चित रूप से इसके ख़िलाफ़ अपील करेंगे।"
लामिछने को शुक्रवार को जब अदालत ने दोषी पाया, इसी दिन वह बीरगंज में नेपाल प्रो क्लब चैंपियनशिप के एक मैच में नेपाल आर्मी क्लब के ख़िलाफ़ परसा क्लब इलेवन का नेतृत्व कर रहे थे और इस मैच में उनकी टीम ने जीत भी हासिल की।
पिछले साल सितंबर महीने में लामिछाने के ख़िलाफ़ अरेस्ट वॉरंट जारी हुआ था, जिसके बाद नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें निलंबित कर दिया था। लामिछाने तब राष्ट्रीय टीम के कप्तान थे। लामिछाने उस दौरान वेस्टइंडीज़ में जमैका टलावाज़ के लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) खेल रहे थे। हालांकि उनके क्लब ने यह घोषणा की वह जल्द ही टूर्नामेंट छोड़ने वाले हैं और इसके बाद लामिछाने के नेपाल लौटने पर उन्हें एयरपोर्ट से ही कस्टडी में ले लिया गया।
हिरासत में लिए जाने से ठीक पहले लामिछाने ने फेसबुक पर पोस्ट किया था कि वह इस मामले की जांच में सहयोग करेंगे और ख़ुद को निर्दोष साबित करेंगे। लामिछाने ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार और अपने ख़िलाफ़ की गई साजिश करार दिया था।
घर पर प्रदर्शनकारियों के विरोध के बीच इस साल फ़रवरी के महीने में उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में स्कॉटलैंड और नामीबिया के ख़िलाफ़ खेली गई त्रिकोणीय श्रृंखला में अपने राष्ट्रीय दल में वापसी की लेकिन इस दौरान विरोधी टीम के किसी भी खिलाड़ी ने लामिछाने से हाथ नहीं मिलाया।
इसके बाद उन्हें दुबई में हुए त्रिकोणीय श्रृंखला में जगह नहीं दी गई, जो क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 का ही हिस्सा थी। हालांकि बाद में इंज़री रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें टीम से जोड़ा गया। तब से वह लगातार नेपाल की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे और उन्होंने ज़िम्बाब्वे में हुए विश्व कप क्वालीफ़ायर के साथ-साथ एशिया कप में भी हिस्सा लिया।