मैच (24)
ENG vs IND (1)
MLC (1)
WI vs AUS (1)
GSL (2)
SL vs BAN (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
Vitality Blast Men (8)
Vitality Blast Women (4)
Blast Women League 2 (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े : हारे हुए मैच में बेन स्टोक्स ने खड़े किए कुछ अद्भुत कीर्तिमान

आठवें प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब के साथ स्टीव स्मिथ ने बनाया ऐशेज़ रिकॉर्ड

Australia, led by Pat Cummins, took a 2-0 lead, England vs Australia, 2nd Ashes Test, Lord's, 5th day, July 2, 2023

ऑस्ट्रेलिया को ऐशेज़ में 2-0 की बढ़त मिल गई है  •  Associated Press

2001 आख़िरी बार 2001 में ऐसा हुआ था, जब किसी घरेलू ऐशेज़ सीरीज़ में इंग्लैंड 0-2 से पीछे हुआ था। उस समय ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ हुआ करते थे। यह इंग्लैंड के लिए सिर्फ़ आठवां घरेलू टेस्ट सीरीज़ है, जब वह सीरीज़ के पहले दो टेस्ट में ही 0-2 से पीछे हैं। इन आठ में से छह सीरीज़ ऐशेज़ के हैं।
2 इंग्लैंड ने दोनों पारियों में 300 से ऊपर का स्कोर बनाया, फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 1950 से यह सिर्फ़ दूसरा मौक़ा है, जब दोनों पारियों में 300+ का स्कोर बनाने के बावज़ूद उन्हें हार मिली हो। लॉर्ड्स टेस्ट इसमें शामिल है। इससे पहले 2008 के चेन्नई टेस्ट में ऐसा हुआ था, जब उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ 316 और 311/9 का स्कोर बनाया था।
0 बेन स्टोक्स से पहले नंबर छह पर खेलते हुए किसी भी बल्लेबाज़ ने चौथी पारी में 150 का स्कोर नहीं बनाया था। इससे पहले सर्वश्रेष्ठ 149 रन था, जो ऐडम गिलक्रिस्ट ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 1999 के होबार्ट टेस्ट में बनाया था।
1 स्टोक्स का 155 इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में दूसरा सर्वाधिक ऐशेज़ स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्क बूचर के नाम था, जब उन्होंने 2001 के हेडिंग्ली टेस्ट में नाबाद 173 रन बनाए थे।
9 स्टोक्स ने इस पारी में नौ छक्के जड़े, जो कि किसी भी ऐशेज़ पारी में सर्वाधिक है। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। 2019 के लीड्स टेस्ट में उन्होंने आठ छक्के जड़े थे। स्टोक्स के नाम अब ऐशेज़ में 33 छक्के हो गए हैं, जो कि फिर से सर्वाधिक है। यह लॉर्ड्स में भी एक टेस्ट में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है। उन्होंने ग्राहम गूच के सात छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने 1990 में भारत के ख़िलाफ़ बनाया था।
504 ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के गेंद-दर-गेंद आंकड़ों के अनुसार लॉर्ड्स टेस्ट में कुल 504 शॉर्ट गेंदें फेंकी गई, जो कि 2015 के बाद सर्वाधिक है। 2017 के न्यूज़ीलैंड-बांग्लादेश वेलिंग्टन टेस्ट में 426 शॉर्ट गेंद फेंकी गई थी, जो कि पिछला रिकॉर्ड था। लॉर्ड्स टेस्ट में शॉर्ट गेंदों पर 18 विकेट गिरे, जो कि संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। 2015 के न्यूज़ीलैंड-श्रीलंका हैमिल्टन टेस्ट में भी शॉर्ट गेंदों पर इतनी विकेट गिरी थीं।
8 स्टीव स्मिथ के नाम 34 ऐशेज़ टेस्ट में आठ प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड हैं, जो कि किसी भी खिलाड़ी के लिए ऐशेज़ में सर्वाधिक है। स्मिथ के नाम अब टेस्ट मैचों में कुल 13 प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड हैं, जो कि 2010 में उनके डेब्यू के बाद से जो रूट के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक है।
74 लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने 74 अतिरिक्त रन दिए। यह किसी भी ऐशेज़ टेस्ट में दूसरा सर्वाधिक है। रिकॉर्ड 1934 के ओवल टेस्ट के नाम है, जब इंग्लिश गेंदबाज़ों ने 83 अतिरिक्त रन दिए थे। सिर्फ़ ऐशेज़ नहीं सभी टेस्ट मैचों की बात की जाए तो यह इंग्लैंड के लिए छठा सर्वाधिक अतिरिक्त रनों का रिकॉर्ड है।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैट्स टीम के सदस्य हैं