मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

लायन ने की मुरलीधरन और वॉर्न की बराबरी

न्‍यूज़ीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वेलिंगटन में हुए पहले टेस्‍ट से जुड़े महत्‍वपूर्ण आंकड़ें

Nathan Lyon struck three times in two overs to bag a five-for, New Zealand vs Australia, 1st Test, Wellington, 4th day, March 3, 2024

लायन ने इस मैच में 10 विकेट अपने नाम किए  •  Getty Images

6 न्‍यूज़ीलैंड में न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ ऑस्‍ट्रेलिया की यह लगातार छठी जीत है। सन 2000 से ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूज़ीलैंड में पिछले 11 में से 10 टेस्‍ट जीते हैं। केवल दो ही टीमों की टेस्‍ट क्रिकेट में घरेलू टीम के ख़‍िलाफ़ इससे अधिक लगातार जीत हैं। इंग्‍लैंड ने साउथ अफ़्रीका में (1889-1899) लगातार आठ टेस्‍ट जीते और न्‍यूज़ीलैंड ने ज़‍िम्‍बाब्‍वे में (2000-2016*) लगातार सात टेस्‍ट जीते। ऑस्‍ट्रेलिया ने साउथ अफ़्रीका में (1936-1950) और इंग्‍लैंड ने श्रीलंका में (2012 से) लगातार छह टेस्‍ट जीते हैं।
12 ऑस्‍ट्रेलिया ने लगातार 12वीं ट्रांस-तस्‍मन ट्रॉफ़ी को अपने नाम किया है, पहली बार वे 1993-94 में अपने घर में पहली बार इस सीरीज़ को जीता था। पिछली बार न्‍यूज़ीलैंड ने 1992-93 में इस ट्रॉफ़ी को जीता था जब उन्‍होंने घर में सीरीज़ को ड्रॉ कराकर ट्रॉफ़ी को घर में रखा था।
2 पिछले 25 साल में दो ही बार न्‍यूज़ीलैंड घर में टेस्‍ट की दोनों पारियों में 200 से कम स्‍कोर पर ऑलआउट हुई है। 2012 में साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ वे हेमिल्‍टन टेस्‍ट में 185 और 168 रनों पर ऑलआउट हुई थी।
9 नेथन लायन ने टेस्‍ट क्रिकेट में नौ देशों श्रीलंका, वेस्‍टइंडीज़, भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, साउथ अफ़्रीका, बांग्‍लादेश, इंग्‍लैंड, पाकिस्‍तान और न्‍यूज़ीलैंड में पारी में पांच विकेट लिए है। इससे पहले मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ने ही टेस्‍ट क्रिकेट में नौ मेज़बान देशों में पारी में पांच विकेट लिए थे।
2006 पिछली बार 2006 में ऐसा हुआ था जब न्‍यूज़ीलैंड में स्पिनरों ने एक मैच में 10 से अधिक विकेट लिए थे। तब वेलिंगटन टेस्‍ट में डैनियल विटोरी और मुरलीधरन ने ऐसा किया था। वहीं यह पिछली बार भी था जब न्‍यूज़ीलैंड में दो स्पिनरों ने पारी में पांच विकेट लिए थे। इस टेस्‍ट में लायन और ग्‍लेन फ़ीलिप्‍स ने ऐसा किया है।
119 चौथी पारी में लायन ने 119 विकेट पूरे किए, जो किसी गेंदबाज़ का टेस्‍ट में दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है, वाॅर्न ने चौथी पारी में सबसे अधिक 138 विकेट लिए थे।
6 पर 65 लायन ने इस टेस्‍ट की चौथी पारी में 65 रन देकर छह विकेट लिए जो न्‍यूज़ीलैंड की धरती पर ऑस्‍ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। इससे पहले डेनिस लिली ने 1977 में ऑकलैंड टेस्‍ट में 72 रन देकर छह विकेट लिए थे। कुल मिलाकर लायन के यह आंकड़े न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ ऑस्‍ट्रेलिया के गेंदबाज़ का यह चौथा सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।
10 पर 108 लायन ने इस मैच में 108 रन देकर 10 विकेट लिए जो ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। लिली ने 1977 में न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ 123 रन देकर 11 विकेट लिए थे।
13 वेलिंगटन टेस्‍ट में 13 गेंदबाज़ों ने कम से कम एक विकेट लिया जो टेस्‍ट में संयुक्‍त रूप से सर्वश्रेष्‍ठ है। इससे पहले चार टेस्‍ट ऐसे हुए थे जहां 13 गेंदबाज़ों ने कम से कम एक विकेट लिया था, यह सभी टेस्‍ट 1960 से 1966 के बीच खेले गए थे।
2 सन 2000 से केवल दो ही टेस्‍ट मैच न्‍यूज़ीलैंड ने घर में टॉस जीतने के बाद गंवाए हैं, जिसमें यह टेस्‍ट भी शामिल है। पिछले साल इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ माउंट मोंगानुई में हुए डे-नाइट टेस्‍ट में ऐसा हुआ था। पिछले 14 सालों में न्‍यूज़ीलैंड ने घर में 24 टेस्‍ट में टॉस जीते हैं और उनमें 15 जीते, तो बाक़ी सात ड्रॉ रहे थे।

संपथ बंदारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्‍टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।