मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले कप्तानों का फ़ोटोशूट आयोजित नहीं किया जाएगा

PCB 16 फ़रवरी को लाहौर में एक कार्यक्रम आयोजित करेगा, जो टूर्नामेंट के उद्घाटन से तीन दिन पहले होगा

The 2025 Men's Champions Trophy prize visits Auckland, January 16, 2024

पाकिस्तान में 1996 के बाद पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है  •  ICC

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले कप्तानों का कोई आधिकारिक ICC फोटोशूट आयोजित नहीं किया जाएगा। यह कार्यक्रम परंपरागत रूप से ICC टूर्नामेंट के मेज़बान देश में होता था। लेकिन यह पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पहले आयोजित नहीं किया जाएगा। 1996 के बाद से पहली बार पाकिस्तान में किसी ICC टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
2017 में ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी यूनाइटेड किंगडम में आयोजित किया गया था। उस दौरान कोई उद्घाटन समारोह आयोजित नहीं किया गया था। हालांकि उस वक़्त कप्तानों का एक कार्यक्रम और आधिकारिक फोटोशूट हुआ था। PCB ने कहा कि न तो ICC और न ही क्रिकेट बोर्ड ने कभी टूर्नामेंट से पहले उद्घाटन समारोह की घोषणा की थी। हालांकि PCB 16 फ़रवरी को लाहौर में एक कार्यक्रम आयोजित करेगा, जो पहले मैच से तीन दिन पहले होगा। ताकि उसे टूर्नामेंट की शुरुआत का प्रतीक माना जा सके। एक PCB अधिकारी ने ESPNcricinfo को बताया कि यह कार्यक्रम "ICC द्वारा समर्थित" होगा और उम्मीद है कि उस समय लाहौर में मौजूद ICC अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।
दिलचस्प बात यह भी है कि ICC ने 2024 पुरुषों के T20 विश्व कप के लिए कोई कप्तान का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया था, जो कैरेबियाई देशों और USA में खेला गया था। विभिन्न देशों तभी वॉर्म-अप मैचों में हिस्सा ले रहे थे। ICC ने इसके बजाय आधिकारिक लॉन्च के लिए एक लाइटिंग शो का आयोजन किया था, जिसमें सभी 20 देशों कप्तानों को न्यूयॉर्क सिटी के रॉकफेलर सेंटर की इमारत पर प्रदर्शित किया गया था।
PCB ने कहा कि कप्तान की प्रेस कांफ़्रेंस और फोटोशूट की अनुपस्थिति का कारण तकनीकी चिंताएं हैं। टूर्नामेंट चार अलग-अलग स्थानों पर दो देशों में आयोजित किया जा रहा है। साथ ही कई टीमों के लिए टूर्नामेंट से पहले कार्यक्रमों के समय-सारणी में टकराव होने के कारण, PCB ने कहा कि टीमों का पाकिस्तान में आगमन टूर्नामेंट की शुरुआत के क़रीब होगा। ऑस्ट्रेलिया 19 फ़रवरी को पाकिस्तान पहुंचेगा, जो पहले मैच का दिन भी है।
इस घटनाक्रम के कारण भारत के कप्तान रोहित शर्मा की पाकिस्तान में संभावित उपस्थिति पर उठे सवाल का समाधान मिल गया है। अगर परंपरा के अनुसार कोई आधिकारिक कप्तान प्रेस कांफ़्रेंस या फोटोशूट होता, तो इसमें रोहित का उपस्थित होना आवश्यक होता।
पिछले हफ़्ते BCCI ने ESPNcricinfo को बताया कि रोहित के पाकिस्तान यात्रा करने का मुद्दा "अभी तक चर्चा नहीं किया गया था" और "एजेंडा में शामिल में नहीं था।" चूंकि भारतीय सरकार ने उनके क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए यात्रा की अनुमति नहीं दी थी। उस कारण से यह स्पष्ट नहीं था कि वे रोहित को पाकिस्तान जाने की अनुमति देंगे या नहीं।