मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

अमोल मजूमदार की जगह ओंकार साल्वी बने मुंबई रणजी टीम के कोच

आईपीएल में केकेआर के सहायक गेंदबाज़ी कोच हैं साल्वी

Ajinkya Rahane during a practice session on the eve of the Saurashtra game, Mumbai vs Saurashtra, Ranji Trophy, Mumbai, December 26, 2022

पिछले सीज़न में अमोल मजूमदार मुंबई टीम के कोच थे, वहीं रहाणे को कप्तान बनाया गया था  •  PTI

कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक गेंदबाज़ी कोच ओंकार साल्वी को मुंबई टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। मुंबई के पूर्व बल्लेबाज़ विनीत इंदुल्कर को बल्लेबाज़ी कोच और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ओंकार गुरव को फ़ील्डिंग कोच बनाया गया है। लालचंद राजपूत, साहिल कुकरेजा और प्रीति डिमरी की क्रिकेट सुधार समिति ने ये नियुक्तियां की है।
साल्वी, अमोल मजूमदार की जगह लेंगे, जो पिछले सीज़न में मुंबई टीम के मुख्य कोच थे। साल्वी इससे पहले टीम के गेंदबाज़ी कोच थे। वह भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आविष्कार साल्वी के भाई हैं। राजेश पवार को मुंबई अंडर-23 और दिनेश लाड को मुंबई अंडर-19 टीम का कोच बनाया गया है। संदेश कावले अंडर-16 और निलेश मसुरकर अंडर-14 टीम के कोच होंगे।
पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ी सुनेत्रा परांजपे को मुंबई सीनियर महिला टीम का कोच बनाया गया है। जयेश दडारकर अंडर-23, अजय कदम अंडर-19 और अपर्णा कांबली अंडर-15 महिला टीम की मुख्य कोच होंगी।
समीर दिघे को एमसीए एकेडमी का प्रमुख बनाया गया है, वहीं विनायक माने बल्लेबाज़ी कोच, प्रदीप सुंदरम और मंदार साने गेंदबाज़ी कोच होंगे। सुनील लिंगायत को एमसीए एकेडमी का फ़िल्डिंग कोच बनाया गया है।