मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
ख़बरें

प्रेसीडेंट ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में टाइम आउट हुए शकील

इस अनोखे विकेट के साथ अगली गेंद पर तेज़ गेंदबाज़ मुहम्‍मद शहज़ाद ने पूरी की हैट्रिक

Saud Shakeel at a net session on the eve of Pakistan's Champions Trophy game against India, Dubai, February 22, 2025

Saud Shakeel हुए टाइम आउट  •  ICC via Getty Images

पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज़ सउद शकील प्रथम श्रेणी क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले सातवें बल्‍लेबाज़ बने। पाकिस्‍तान के प्रथम श्रेणी घरेलू टूर्नामेंट प्रेसीडेंट ट्रॉफ़ी फ़ाइनल के दूसरे दिन स्‍टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्‍तान की ओर से खेल रहे शकील दो गेंद पर दो विकेट गिरने के बाद डगआउट से देरी से अंदर आए। विरोधी टीम पीटीवी के कप्‍तान अमाद बट ने जरूरी तीन मिनट के अंदर गार्ड नहीं लेने के बाद अपील कर दी।
ESPNcricinfo को पता चला कि दो गेंद पर दो विकेट गिरने के बाद शकील तैयार नहीं थे। वह क्रीज़ पर गेंद का सामना करने उतरे लेकिन बट ने अपील कर दी और अंपायरों ने तीन मिनट के अंदर तैयार नहीं होने के कारण उनको टाइम आउट दे दिया। हाल ही में टाइम आउट का वाक्‍या 2023 वनडे विश्‍व कप में हुआ था, जब एंजेलो मैथ्‍यूज़ इस तरह आउट होने वाले अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में पहले बल्‍लेबाज़ बने थे। तब बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन ने उनके तय समय पर गार्ड नहीं लेने की वजह से टाइम आउट की अपील की थी और अंपायरों ने इसको मान लिया था।
मोहम्‍मद शहज़ाद ने उमर अमीन और फ़वाद आलम को लगातार दो गेंद में आउट कर दिया था और अब वह हैट्रिक पर थे। शकील के इस तरह आउट होने के बाद इरफ़ान ख़ान बल्‍लेबाज़ी करने आए और वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए जिससे शहज़ाद ने हैट्रिक पूरी की। इसका मतलब था कि एक विकेट पर 128 रन बनाने वाले स्‍टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्‍तान ने तीन गेंदों के अंदर 128 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए।
प्रेजीडेंट ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में एक यही चीज़ अज़ीब हुई। इसके अलावा रमज़ान की वजह से PCB ने पूरा टूर्नामेंट रात में कराने का निर्णय लिया, जहां खेल शाम 7.30 बजे शुरू हुआ और रात के 2.30 बजे तक चला, जिसमें सत्र के बीच में टी और डीनर थे।
शहज़ाद की हैट्रिक की वजह से PTV ने स्‍टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्‍तान को 205 रनों पर ढेर कर दिया, उनकी ओर से पूर्व पाकिस्‍तानी ओपनर इमरान बट ने सबसे अधिक 89 रन बनाए।

दानयाल रसूल ESPNcricinfo में पाकिस्‍तान के संवाददाता हैं।