ख़बरें

प्रियांश आर्य ने DPL में लगाए छह गेंद पर छह छक्के

प्रियांश के अलावा आयुष बदोनी ने भी एक धाकड़ शतकीय पारी खेली

Ayush Badoni and Priyansh Arya were the stars of the show in the Delhi Premier League, Delhi, August 31, 2024

DPL में प्रियांश और बदोनी ने लगाए शतक  •  Delhi Premier League T20

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में प्रियांश आर्य ने युवराज सिंह के छह छक्के के रिकॉर्ड को एक बार फिर से दोहराया है। साउथ दिल्ली के लिए खेलने वाले प्रियांश ने नॉर्थ दिल्ली के स्पिनर मनन भारद्वाज के ख़िलाफ़ 12वें में लगातार छह छक्के लगाते हुए यह कारनामा किया। मनन मुख्यत: एक बाएं हाथ के स्पिनर हैं लेकिन लगातार चार छक्के लगने के बाद उन्होंने दाहिने हाथ से गेंदबाज़ी की, फिर भी वह प्रियांश को युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी करने से नहीं रोक पाए। प्रियांश ने सारे सिक्सर बिल्कुल V (लांग ऑन और लांग ऑफ़ एरिया) में मारे।
अपनी इस पारी के दौरान प्रियांश ने सिर्फ़ 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस DPL सीज़न में यह उनका दूसरा शतक था। अपनी पूरी पारी में उन्होंने 50 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों और 10 छक्कों की मदद से कुल 120 रन बनाएं।
साउथ दिल्ली की तरफ़ से उनके अलावा कप्तान आयुष बदोनी ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। बदोनी ने अपना शतक सिर्फ़ 39 गेंदों में पूरा किया और पूरी पारी में सिर्फ़ 55 गेंदों पर 300 के स्ट्राइक रेट से कुल 165 रन बनाएं। अपनी इस पारी में बदोनी ने आठ चौके और 19 सिक्सर लगाएं।
इन दोनों बल्लेबाज़ों के बीच दूसरे विकेट के लिए कुल 286 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी मदद से साउथ दिल्ली ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुक़सान पर 308 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि एक तथ्य यह भी है कि DPL के जो भी स्टेट्स हैं, उनकी गणना किसी भी खिलाड़ी के T20 करियर में नहीं की जाती है। जवाब में नॉर्थ दिल्ली की टीम ने आठ विकेट के नुक़सान पर 20 ओवरों में सिर्फ़ 196 रन बनाए।
भारत के घरेलू T20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के 2023-24 सीज़न के दौरान आर्य ने सात पारियों में 31.71 की औसत और 166.91 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाकर दिल्ली के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे थे। इसके बाद उन्होंने IPL 2024 नीलामी की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाई, लेकिन अनसोल्ड रह गए।