मैच (18)
एशिया कप (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
SA-A vs NZ-A (1)
ENG vs SA (1)
Women's One-Day Cup (3)
CPL (1)
WCPL (1)
ख़बरें

चोटिल नॉर्खिए की वापसी के समय पर संशय, त्रिकोणीय सीरीज़ दल में कोएत्ज़ी और बर्गर शामिल

कोएत्ज़ी और बर्गर को ज़िम्बाब्वे में होने वाली T20I त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए चुना गया है

Anrich Nortje warms up ahead of the game, Durban's Super Giants vs Pretoria Capitals, SA20 2025, Durban, January 10, 2025

Anrich Nortje चैंपियंस ट्रॉफ़ी भी नहीं खेल पाए थे  •  SA 20

स्ट्रेस रिएक्शन की चपेट में आए साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ अनरिख़ नॉर्खिए अगले महीने ज़िम्बाब्वे में होने वाली T20I त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए साउथ अफ़्रीका के दल में चयनित नहीं किए गए हैं और इस समय उनकी वापसी में लगने वाले समय को लेकर भी संशय बना हुआ है। वहीं साउथ अफ़्रीका के दल में शामिल किए गए जेराल्ड कोएत्ज़ी आठ महीने और नांद्रे बर्गर 11 महीने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
कोएत्ज़ी पहले हैमस्ट्रिंग और ग्रोइन इंजरी से परेशान थे और बर्गर को पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ़्रैक्चर था जिसके चलते दोनों गेंदबाज़ घर पर गर्मियों में साउथ अफ़्रीका के दल का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इस समय दोनों ही गेंदबाज़ मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में खेल रहे हैं।
नॉर्खिए MLC खेलने भी नहीं गए जहां उन्हें लॉस एंजलिस नाइट राइडर्स (LAKR) के लिए खेलना था। नॉर्खिए ने इस साल केवल दो मैच खेले हैं, उन्होंने यह दोनों मैच IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेले थे। नॉर्खिए ने अंतिम बार अंतर्राष्ट्रीय मैच T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला था। इसके बाद उन्हें T20 पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के चलते टेस्ट दल में जगह नहीं मिली थी और उन्होंने केंद्रीय अनुबंध से भी ख़ुद को अलग कर लिया था। इसके बाद पैर के अंगूठे में फ़्रैक्चर होने के चलते वह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ और फिर पीठ की चोट के चलते वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए।
साउथ अफ़्रीका के कोच शुक्री कॉनराड ने कहा कि नॉर्खिए की चोट की समीक्षा की जाएगी लेकिन जहां तक अभी की स्थिति है उनकी वापसी को लेकर इस समय क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (CSA) आश्वस्त नहीं है कि वह कब तक एक्शन में लौट पाएंगे।
कॉनराड ने कहा, "मुझे नॉर्खिए के लिए दु:ख है, वह हमारे सुपरस्टार तेज़ गेंदबाज़ हैं। यह उनकी पीठ में दूसरा या तीसरा स्ट्रेस रिएक्शन है। वह इस समय 31 वर्ष के हैं और हम उन्हें वापसी करने के लिए हर मौक़ा देने वाले हैं। हमें इंतज़ार करना होगा कि मेडिकल टीम उनकी इंजरी को लेकर क्या कहती है।"
त्रिकोणीय सीरीज़ में साउथ अफ़्रीका के नियमित कप्तान एडन मारक्रम नहीं होंगे, उनके अलावा रयान रिकल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा और केशव महाराज भी दल में शामिल नहीं हैं। हालांकि महाराज ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ टेस्ट दल की अगुवाई करेंगे। तबरेज़ शम्सी जो कि नॉर्खिए की तरह CSA के अनुबंधित खिलाड़ियों में नहीं हैं, उन्हें भी दल में शामिल नहीं किया गया है।
मुख्य कोच कॉनराड ने कहा कि वह अगले सप्ताह या निकट समय में जल्द ही रिस्ट स्पिनर से इस पर चर्चा करेंगे कि राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने को लेकर उनकी आगे की योजना क्या है। हाइनरिक क्लासन पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
त्रिकोणीय सीरीज़ 14 जुलाई से शुरू होगी जिसमें साउथ अफ़्रीका, ज़िम्बाब्वे के अलावा तीसरी टीम न्यूज़ीलैंड होगी। सभी सात मैच हरारे में खेले जाएंगे। साउथ अफ़्रीका की टीम की कमान रासी वान दर दुसें के पास होगी।
साउथ अफ़्रीका का T20I दल : रासी वान दर दुसें (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएत्ज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमान, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफ़ाक़ा, सेनुरन मुथुस्वामी, लुंगी एनगिडी, एन्काबयोम्ज़ी पीटर, लुआन ड्रे प्रीटोरियस, ऐंडिले सिमेलाने

फ़िरदौस मूंडा ESPNcricinfo की साउथ अफ़्रीकी संवाददाता हैं।