पॉवेल परिपक्वता के साथ मैदान के चारों तरफ़ शॉट लगाने लगे हैं: इयन बिशप
वेस्टइंडीज़ के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "पहले वेस्टइंडीज़ में यही बात होती थी कि जैसे ही लेग स्पिनर आएगा, रोवमन आउट हो जाएगा"
पॉवेल ने दिखाया कि वह स्पिन के विरुद्ध भी शॉट खेल सकते हैं • PTI
श्रुति रवींद्रनाथ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है