उत्तर प्रदेश की बड़ी जीत में चमके समीर रिज़वी
कप्तान रिज़वी ने टूर्नामेंट में दूसरा दोहरा शतक लगाया और टीम को 407 रनों का लक्ष्य हासिल कराया
ESPNcricinfo स्टाफ़
25-Dec-2024
Sameer Rizvi इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं • BCCI
BCCI की अंडर-23 वनडे ट्रॉफ़ी में बुधवार को उत्तर प्रदेश ने विदर्भ पर आठ विकेट से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। हालांकि यह टूर्नामेंट लिस्ट ए की सूची में नहीं आता है। विदर्भ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 406 रन बनाए थे, जिसे उत्तर प्रदेश ने 41.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 409 रन बनाकर हासिल कर लिया। उत्तर प्रदेश की इस जीत में कप्तान समीर रिज़वी ने 105 गेंद में नाबाद 202 रनों की पारी खेली। यह टूर्नामेंट में उनका दूसरा दोहरा शतक है।
विदर्भ की ओर से दानिश मालेवाल ने 142 और कप्तान मोहम्मद फ़ैज़ 100 रनों की पारी खेली। मालेवाल ने 123 गेंद में 16 चौके और चार छक्के लगाए, जबकि 62 गेंद में नौ चौके और पांच छक्के लगाए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 197 रनों की साझेदारी हुई।
इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम को शौर्य सिंह 62 और स्वास्तिक चिकारा की 41 रनों की पारी की बदौलत बेहतरीन शुरुआत मिली, लेकिन इसके बाद कप्तान समीर रिज़वी और विकेटकीपर शोएब सिद्दक़ी ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। रिज़वी ने 105 गेंद की अपनी नाबाद पारी में 10 चौके और 18 छक्के लगाए। वहीं सिद्दक़ी ने 73 गेंद में नाबाद 96 रनों की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया।
रिज़वी का इस टूर्नामेंट में यह दूसरा दोहरा शतक है। इससे पहले वह त्रिपुरा के ख़िलाफ 97 गेंद में नाबाद 201 रन बना चुके हैं, जिसमें 13 चौके और 20 छक्के शामिल थे। वहीं पुडुचेरी के ख़िलाफ़ एक मैच में उत्तर प्रदेश ने चार विकेट पर 443 रनों का बड़ा स्कोर भी खड़ा किया था, जिसमें रिज़वी ने 69 गेंद में नाबाद 137 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 10 छक्के शामिल थे। इसके अलावा सिद्दक़ी ने तब भी 125 गेंद में 162 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और नौ छक्के शामिल थे।
कुल मिलाकर रिज़वी इस टूर्नामेंट के छह मैचों में अब तक 364 की शानदार औसत से 728 रन बना चुके हैं, जिसमें 62 छक्के शामिल हैं। इसमें उन्होंने दो नाबाद दोहरे शतक और दो शतक लगाए हैं।